सीधी- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश द्विवेदी उपाध्यक्षपद मे रहते हुए गत वर्ष करोना काल के दौरान दिनांक 6 फरवरी 2021 को दुखद निधन हुआ । ब्राह्मण परिवार मैं 1 जुलाई 1953 को जन्मे ग्राम अमरपुर के लाल ने अपने राजनीतिक जीवन में काफी संघर्ष करते हुए वर्ष 1982 में कांग्रेस की सदस्यता लेकर सक्रिय रुप से कार्य किए वर्ष 1983 में कांग्रेस सेवा दल की ओर से नेशनल ट्रेनिंग कैंप दिल्ली लाल किले के पीछे विजय घाट पर 35 दिन तक प्रशिक्षण प्राप्त किए। वर्ष 1983 में अखिल भारतीय रैली कांग्रेस सेवा दल की ओर से दिल्ली में आयोजित मैं भी भाग लिया और सक्रिय रूप से कार्य किया, वर्ष 1984 में कांग्रेस सेवा दल का जिला अध्यक्ष पद पर रहकर वर्ष 1986 तक कार्य किया एवं 1984 से 1987 तक जिला 20 सूत्री कार्यक्रम का सदस्य रहे व कांग्रेस के अधिवेशन में नेताजी सुभाष स्टेडियम कोलकाता में भाग लिए, सेवा दल की ओर से ग्रेजुएट प्रशिक्षण शिविर मैं इंस्ट्रक्टर पद पर रहकर कार्य किए एवं लोगों को प्रशिक्षण दिए स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से कई सामाजिक कार्य अपने जिला में चलाया जैसे नेत्र शिविर दहेज प्रथा वृक्षारोपण एवं अशासकीय शालाओं का संचालन आदि वर्ष 1997 में कांग्रेस कमेटी सीधी में महामंत्री पद पर नियुक्त हुए जो जनवरी 2006 तक रहा। विधायक प्रतिनिधि के रूप में भी रहे। 2002 से 2006 तक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल में सदस्य पद पर तथा वित्त समिकत मैं भी रहे जनवरी 2008 में पुनः जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद पर संगठन को मजबूत किए। उक्त जानकारी उनके पुत्र शिवेंद्र कुमार द्विवेदी आशीष महामंत्री जिला युवक कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा दी गई है। जिन्होंने बताया कि 28 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को दिनेश भवन निज निवास ग्राम शिवपुर मरसारहा मैं आत्मा की शांति हेतु वार्षिक श्राद्ध के रूप में मनाया जा रहा है जहां ब्राह्मण भोज एवं सह भोज 12:00 बजे सेआगमन तक।