enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विशेष लोक अदालत में 1.22 करोड के वसूली प्रकरण निराकृत

विशेष लोक अदालत में 1.22 करोड के वसूली प्रकरण निराकृत

पन्ना : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में न्यायालय परिसर में विशेष नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के. पाण्डेय ने किया। लोक अदालत में कुल एक करोड 22 लाख 48 हजार 990 रूपये के बैंक ऋण वसूली के प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में कुल 227 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इनमें भारतीय स्टेट बैंक के 146, मध्यांचल ग्रामीण बैंक के 37, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के 18, स्टेट बैंक बीकानेर जयपुर के 2, जिला सहकारी ग्रामीण विकास बैंक के 22, यूनियन बैंक के एक तथा इलाहाबाद बैंक के एक प्रकरण शामिल थे।

नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर, न्यायालय परिसर पवई तथा न्यायालय परिसर अजयगढ में धारा 138 एनआई एक्ट एवं बैंक वसूली के प्रकरणों का निराकरण किया गया। लोक अदालत में विशेष न्यायाधीश श्री आर.एन. चैधरी, अपर जिला न्यायाधीश श्री डी.पी. मिश्रा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बी.आर. यादव, न्यायाधीश श्री दिनेश सिंह राणा, न्यायाधीश कमलेश कुमार कोल, न्यायाधीश श्री रवि नायक, न्यायाधीश श्रीमती मीना साह तथा न्यायाधीश सुश्री सुषमा उपामन्यु उपस्थित रही। लोक अदालत में जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष रामरूप तिवारी, सचिव देवेन्द्र अभिलाष श्रीवास्तव, बैंकों के शाखा प्रबंधक, अधिवक्तागण तथा पक्षकार उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment