सीधी - ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम 14 अप्रैल से 31 मई तक चलाया जायेगा। ग्राम उदय कार्यक्रम का प्रारंभ 14 अप्रैल को समस्त ग्राम पंचायतो में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर किया जायेगा । 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन बाबा साहेब अंबेडकर का ग्राम पंचायत में फोटो रखकर माल्यार्पण कर शुभारभ किया जायेगा। इस दिवस को सामाजिक समरसता एवं सामाजिक सोहार्द की बाते करनी है तथा डॉ. अंबेडकर की जीवनी के सबंध में चर्चा करनी है। इसके साथ ही पाच ग्रामसभायें आयोजित की जायेगी। इसमें से तीन ग्राम संसद आयोजित की जायेगी। उपरोक्त जानकारी कलेक्टर विशेष गढपाले ने दिया। वे आज कठोतहा में आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. मोहित बुन्दस, सहायक कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, अपर कलेक्टर डॉ. एम.पी.पटेल सहित समस्त जिला अधिकारी और सचिव तथा रोजगार सहायक उपस्थित थे। कलेक्टर श्री गढपाले ने बताया कि 24 अप्रैल को दूसरी ग्राम सभा आयोजित की जायेगी इसमें प्रधानमंत्री के भाषण सुनने की व्यवस्था की जायेगी और सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनाया जायेगा। ग्राम पंचायते इसके लिये अभी से व्यवस्थायें कर ले। उन्होने बताया कि शेष तीन ग्राम संसद आयोजित करनी है। पहली ग्राम संसद में ग्राम पंचायतों में विकासकार्यो की चर्चा करनी है। ग्राम पंचायतों में स्टापडैम, सड़क, पेयजल, जल संरचनाओं की चर्चा की जायेगी। ग्राम से विकास कार्यो के लिये जो भी मांग आती है उपयंत्री उन कार्यो के स्टीमेंट अभी से तैयार करेगे। दूसरी ग्राम संसद के आयोजन में हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभ की चर्चा की जायेगी। यदि किसी हितग्राही को योजना का लाभ नहीं मिला है तो उससे आवेदन पत्र भरवाया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और निःशक्त शिविर आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि नोडल अधिकारी अभी स्वच्छता कार्यक्रम में जा रहे है वे हितग्राहियों का चयन कर लें तथा ग्राम संसद के दिन उन्हे पात्रता के अनुसार लाभान्वित किया जाये। समस्त विभाग ग्रामीणों से हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये आवेदन पत्र प्राप्त करेगे। तीसरी संसद का आयोजन कर समस्त विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी देगे और उन्हे लाभान्वित करेगे। इसमें कृषि विभाग द्वारा प्रधानमत्री बीमा योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड, इन्टर क्रापिग, कस्टम हायरिग, जैविक खेती की जानकारी दी जायेगी और लाभान्वित किया जायेगा। उद्यानिकी,मत्स्य, एवं पशुपालन विभाग ग्रामीणो को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिये कार्ययोजनायें तैयार करेगे। बी.पी.एल. सूची का वाचन कर पात्रों के नाम जोडे जायेगे और अपात्र हितग्राहियो के नाम काटे जायेगे। इदिरा आवास योजना की पात्र हितग्राहियों की सूची बनायी जायेगी। और आवास की दूसरी किस्त जारी होने वाले हितग्राहियों की सूची बनायी जायेगी। जाति प्रमाण-पत्र का वितरण किया जायेगा। नामांतरण, बटवारा के प्रकरणो का निराकरण किया जायेगा। मनरेगा योजनान्तर्गत केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के खेतों में जलसंरचनायें बनाने के लिये सूची तैयार की जायेगी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ का टीकाकरण किया जायेगा और पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये जायेगे। मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जो व्यक्ति समूह से नहीं जुडे उन्हे समूह से जोडा जायेगा। ग्रामो में परिसम्पतियों की पंजी का संधारण किया जायेगा। पी.एच.ई. विभाग द्वारा हैण्डपंपो एवं नलजल योजनाओं की जानकारी एकत्र कर बंद पडे हैण्डपंप एवं नलजन योजनायें चालू की जायेगी। उन्होने सुझाव देते हुये कहा कि समस्त नोडल अधिकारी अभी स्वच्छ भारत अभियान के कार्यक्रम में लगातार ग्रामों का भ्रमण कर रहे है इसी दौरान वे हितग्राहियों का चयन कर लें उपयंत्री ग्राम में किये जाने वाली विकास कार्यो की सूची बनाकर स्टीमेंट तैयार कर लें ताकि बाद में केवल हितग्राहियों को लाभान्वित करना ही शेष बचे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला पंचायत के सी.ईओ. उदय सिंह भदौरिया ने विभिन्न विभागों द्वारा भरने वाले फार्मोे को भरने के सबंध में विस्तार से बताया।