राजगढ़ - क्लेक्टर श्री तरूण कुमार की पहल पर ओएनजीसी टीम द्वारा आज जीरापुर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम परोलिया में पिपलोदा रोड के किनारे स्थित नलकूप से निकल रही गैस का नमूना लिया गया तथा क्षेत्र में प्राकृतिक गैस संभावनाएं तलाशी। इस दल में देहरादून मुख्य रसानज्ञ श्री विनोद एवं श्री विकास दत्ता भू-वैज्ञानिक शामिल थे।