enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीन दिवसीय एशियाई खो-खो प्रतियोगिता शुरू, राज्य और केन्द्र सरकार खेलों के विकास के लिये कृतसंकल्पित - श्रीमती सुमित्रा महाजन

तीन दिवसीय एशियाई खो-खो प्रतियोगिता शुरू, राज्य और केन्द्र सरकार खेलों के विकास के लिये कृतसंकल्पित - श्रीमती सुमित्रा महाजन


इन्दौर -एशियाई खो-खो फेडरेशन, भारतीय खो-खो महासंघ और मध्य भारत खो-खो एसोशियेशन के संयुक्त तत्वावधान में नगर निगम रोड स्थित महर्षि प्रभाकर दादा कुलकर्णी इनडोर स्टेडियम में आज तीन दिवसीय एशियाई खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन ने किया। इस प्रतियोगिता में एशिया के 6 देशों- भारत, पाकिस्तान, कोरिया, श्रीलंका, नेपाल और बंगलादेश की 12 टीमों के 180 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर लोकसभा स्पीकर श्रीमती महाजन ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार खेल के विकास के लिये कृतसंकल्पित हैं। भारत का दिल मध्यप्रदेश है और मध्यप्रदेश का दिल इंदौर है। राज्य सरकार ने भी पिछले 13 वर्षों में खेलकूद को बढ़ावा दिया है। यह खेलकूद प्रतियोगिता विभिन्न शासकीय और अशासकीय संगठनों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में पहली बार महिला खो-खो टीमें भाग ले रही हैं। इसके पूर्व 1996 और सन् 2000 में एशियाई खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है।


श्रीमती महाजन ने कहा कि खेलकूद से धैर्य और अनुशासन की सींख मिलती है, जो जीवनभर काम आती है। यह खेल तीन दिन तक यहां पर चलेगा। हमारा लक्ष्य है कि प्रतियोगी इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। खिलाड़ियों को टीम भावना से काम करना चाहिये और हार और जीत को खेल भावना से स्वीकार करना चाहिये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेलकूद का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। खेल से मनुष्य न केवल स्वस्थ रहता है बल्कि जीवन का असली आनंद भी उठा पाता है। राज्य सरकार खेलों के विकास के लिये कृतसंकल्पित है। खेलों के विकास के लिये हमने बजट में कई गुना वृद्धि की है और पिछले 13 वर्षों में मध्यप्रदेश ने खेलकूद के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।


इस अवसर पर केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति और उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्वबंधुत्व में विश्वास करती है। सिंहस्थ देश का सबसे बड़ा पौराणिक आयोजन है, जिसे हम सब मिलकर सफल बनायेंगे। जीवन में खेलकूद का बड़ा महत्व है। खेलकूद से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
इस अवसर पर भारतीय खो-खो फेडरेशन के अध्यक्ष श्री राजीव मेहता, विधायक सर्वश्री महेन्द्र हार्डिया, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर आदि मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment