विदिशा - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आठ अप्रैल शुक्रवार की सायंकाल पांच बजे अल्पप्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बैसनगर में स्थित अपने फार्म हाउस में पहुंचकर उद्यानिकी फसलों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को विदिशा की चिरौली वाली माता क्षेत्र के रहवासी श्री वीर सिंह प्रजापति ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बच्ची निकिता प्रजापति को चूहो के द्वारा काट लिया गया था जिसका इलाज कराया गया है किन्तु पैर अभी सीधे नही हुए है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के चिकित्सकों से तत्काल बात कर बच्ची का बेहतर इलाज का प्रबंध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा को निर्देशित किया कि बच्ची को भोपाल इलाज हेतु शीघ्र रवाना कराएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चौधरी भी साथ मौजूद थे।