जबलपुर : शहर में पिछले 24 घंटे के दौरान हुए तीन अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में अग्रवाल कालोनी निवासी रविन्द्र कुमार वर्मा (30) की कल ट्रेन की चपेट में आने उसकी मृत्यु हो गई। इसी तरह कल भेड़ाघाट थाना क्षेत्र के लम्हेटा घाट के समीप नर्मदा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इसी प्रकार एक अन्य हादसे में शुक्रवार को गढ़ा थाना क्षेत्र के मेडिकल कालेज अस्पताल परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने इन सभी मामलें में प्रकरण दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है।