मुरैना - 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। इस इस हेतु भोपाल से आये प्रमुख सचिव श्री मनोहर अगनानी व सामाजिक सुरक्षा मिशन के संचालक श्री अजीत कुमार ने स्थानीय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण देते हुये कहा कि अभियान के दौरान ग्राम संसद के माध्यम से गांव के विकास का पांच साला प्लान तैयार किया जावेगा। संभागीय स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुबे, कलेक्टर मुरैना श्री विनोद शर्मा, कलेक्टर भिण्ड श्री राजा इलैया टी, कलेक्टर श्योपुर श्री पी एल सोलंकी, जिला सीईओ श्री अराग वर्मा, भिण्ड व श्योपुर के सीईओ जिला पंचायत व विभिन्न विभागों के संभाग एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स अधिकारी मौजूद थे। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए सचिव श्री मनोहर अगनानी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सौहार्द व समरसता को बढावा देना, पंचायत राज प्रणाली को मजबूत बनाना तथा ग्राम विकास को बढावा देना एवं किसानों को कल्याण पोषण करना प्रमुख उद्देश्य है। उन्होने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 124 वीं जयंती के अवसर पर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सामाजिक, सौहर्द एवं समरसता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होने कहा कि इस दौरान डाक्टर अम्बेडकर को श्रृद्धांजलि के अलावा उनके छाया चित्र पर फूलमालायें अर्पित कर ग्रामीणों में सामाजिक समरसता को बढावा देने का संकल्प कराया जावे। डॉ. अम्बेडकर के जीवन एवं उनके बिचारों पर चर्चा तथा उनसे संबंधित प्रचार सामग्री का वितरण इस दौरान किया जावेगा। उन्होने बताया कि इस दौरान गांव में प्रभात फैरी, स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद आदि से संबंधित आयोजन किये जावेगे। जन प्रतिनिधियों को किया जावे सम्मिलित श्री अगनानी व श्री अजीत कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक स्तर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कार्यक्रमों में सम्मिलित किया जाये। ग्राम सभाओं में भी पंच सरपंच के अलावा पंचायती राज संस्थाओं के त्रि-स्तरीय प्रतिनिधि,विधायक व सांसद गण को सम्मिलित किया जावे। तीन दिवसीय ग्राम सभाओं का आयोजन होगा प्रथम दिन- ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण निर्माण कार्यों को पूर्ण कराने पर चर्चा एवं नवीन निर्माण कार्यों का चयन। जल सरंचनाओं का जीर्णोद्वारा एवं नवीन जल संरचनाओं का चयन मनरेगा अपूर्ण कायो को पूर्ण कराना एवं अपूर्ण कार्य जो पूर्ण नही हो सकते है उन्हें बंद करना आदि की कार्य योजना बनेगी। द्वितीय दिन- हितग्राही मूलक योजनाओं 100 प्रतिशत आधार फींडिग एसएसएसएम सूची का बाचन। खाद्य पात्रता पर्ची वितरण के संबंध में चर्चा। खसरा खतौनी का बाचन। बीपीएल सूची में अपात्र लोगों का नाम हटाना एवं पात्र लोगो को जोडने की कार्यवाही। पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में चर्चा कर अवगत कराया जायेगा। तृतीय दिन- कृषि सभा का अयोजन कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए फसलों का चयन, उन्नत प्रजातियों के बीज। कृषि से संबंधित क्रिया कलापों के संबंध में चार्च जैसे नाडेप, बर्मी कम्पोस्ट, बीज उपचार, जैविक खेती को बढावा देने संबंधी जानकारी और हितग्राहियों का चयन किया जावेगा। प्रदेश स्तर तक के अधिकारी करेंगे निगरानी म.प्र.शासन के प्रदेश लेवल के अधिकारी अभियान की निगरानी करेगे। वरिष्ठ आई एस अधिकारियों को तीन तीन ब्लॉक दिये गये है। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए नोडल अधिकारी होगा जो ग्राम संसद के आयोजन में सहयोग करेंगा। 5-6 ग्राम पंचायतों में सैक्टर अधिकारी तथा 10-12 ग्राम पंचायत स्तर पर जोनल अधिकारी तैनात रहेगे। पाचं वर्ष की कार्ययोजना (जीपीडीपी) तैयार होगी प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स को बताया गया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आगामी पांच वर्ष के सामुदायिक एवं सार्वजनिक आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए पांच साल की ग्राम पंचायत विकास योजना जी पी डी पी तैयार की जायेगी। योजना ग्राम पंचायत के विगत वर्ष के संसाधनों अर्थात विभिन्न मदों से आई राशियों के आधार पर तैयार होगी। हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्हांकन ग्राम सभा के दूसरे दिन बीपीएल सूची का बाचन किया जावे। गलत नाम सम्मिलित होने पर उन्हे सूची से हटाया जावे तथा विभिन्न हितग्रामी मूलक योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों की सूची पढ़कर सुनाई जावे व नवीन हितग्राहियों को चिन्हाकन किया जावे। खेती की आय पांच साल में दुगनी करने पर चर्चा तीसरे दिन की ग्राम सभा में खेती को लाभ का धंधा बनाकर किसान की आमन्दनी को दुगना करने की समझाइश दी जावेगी। कृषि अधिकारियों द्वारा प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, स्वाइल हैल्थ कार्ड प्रधन मंत्री सिंचाई योजना, नवीन बैज्ञानिक पद्धतियां, फसल चक्र, कम लागत के खाद-बीज व कीट नाशक की जानकारी दी जायेगी। 24 प्रपत्रों में जानकारी भरी जावेगी सामाजिक सुरक्षा मिशन के संचालक श्री अजीत कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान ग्राम सभा में 24 प्रकार के प्रपत्र भरे जायेगे। जिसमें आवेदन पंजी, शिकायत पंजी, ग्राम पंचायत की परिसम्पतियां, बीपीएल सूची, श्रमिक समबर्ग की योजनायें प्राथमिक परिवार, विभिन्न छात्रवृत्तियां, लाडली लक्ष्मी योजना, जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, सम्र डाटा बेश, पेंशन योजना, मनरेगा, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्वच्छता मिशन, इदिरा आवास, एन आर एल एम, महिला स्वास्थ्य परीक्षा, जल संरचनायें, वन संरचना, पेयजल, आवासीय अधिकार प्रमाण पत्र, बनाधिकार पट्टे, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना आदि की जानकारी भरी जायेगी।