देवास - कलेक्टर आशुतोष अवस्थी द्वारा ऑनलाइन जनसुनवाई और टाइम लिमिट एप जैसे नवाचारों को शासन स्तर से सराहना मिली है। आज सोमवार को राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालन संचालक एम. शैलवेंद्रन एवं संचालक (प्रशासन) अमरीश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ देवास पहुंचे। राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालन संचालक एम. शैलवेंद्रन ने जिला प्रशासन द्वारा टैक्नोलाजी का उपयोग कर आज जनता के कामों का बेहतर प्रबंधन करने पर कलेक्टर श्री अवस्थी को बधाई दी। उन्होंने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर बताया कि देवास जिले को लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट से अब लोक सेवा केंद्रों में दी जा रही सुविधाएं जिले के किसी भी एमपी ऑनलाइन के कियोस्क से भी प्राप्त की जा सकेंगी। श्री शैलेवेंद्रन बताया है कि नई व्यवस्था अप्रैल माह के अंत तक संभावित है। इससे लोक सेवा केंद्रों का भौगोलिक दायरा भी दूर हो जाएगा। साथ ही एमपी ऑनलाइन द्वारा बिजली बिल भुगतान जैसी कुछ सुविधाएं अब लोक सेवा केंद्रों में भी मिल सकेगी। कलेक्टर आशुतोष अवस्थी ने शासन स्तर से मिल रही इस नई व्यवस्था के लिए आभार जताया और कहा कि पायलेट प्रोजेक्ट को जिले में पूरी तरीके से सफल बनाया जाएगा। देवास जिला पायलेट प्रोजेक्ट के लिए प्रदेश में चयनित जिला प्रबंधक लोक सेवा केंद्र सौरभ जैन ने बताया है कि देवास जिला पायलेट प्रोजेक्ट के लिए पूरे प्रदेश में चयनित यिका गया है। इस संबंध में 4 अप्रैल सोमवार को राज्य लोक सेवा अभिकरण के कार्यपालन संचालक एवं संचालक अपनी टीम के साथ देवास आएं तथा जिले में होने वाले इस प्रोजेक्ट की गतिविधियों से अवगत कराया। इसमें लोक सेवा केंद्र गारंटी अधिनियम 2010 का पोर्टल mpedistrict.gov.in एवं mponline.gov.in का पोर्टल के इंट्रीगेशन किया जाएगा तथा दोनों पोर्टलों की 5-5 सेवाओं को दिया जाएगा, जिसका सेवाधिकार संपूर्ण देवास जिला रहेगा।