रीवा -प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विन्ध्य महोत्सव के शुभारंभ समारोह के दौरान विन्ध्य क्षेत्र का पारंपरिक शैला नृत्य की प्रस्तुति के दौरान अभिभूत होकर लोक नर्तकों के साथ कदम से कदम मिलाकर शैला नृत्य किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नृत्यक दल से तमूरा नगड़िया वाद्य यंत्र लेकर वादन भी किया। विन्ध्य महोत्सव में रविवार को प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना श्रीमती याश्मिन सिंह ने शिव आख्यान पर आधारित कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा विश्व प्रसिद्ध गायिका सोना महापात्र ने भी गायन की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मुख्यमंत्री जी ने सपरिवार एवं जनसम्पर्क मंत्री जी ने सपरिवार आनन्द लिया।