enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपति की यात्रा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर द्वारा राष्ट्रपति की यात्रा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा

भोपाल - कलेक्टर सभाकक्ष में आज सम्पन्न टी.एल.बैठक में कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने 15-16 अप्रैल को प्रस्तावित राष्ट्रपति की यात्रा, ग्राम उदय से भारत उदय अभियान एवं मुख्यमंत्री की जनसंवाद यात्रा के संबंध में सभी विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
श्री वरवड़े ने राष्ट्रपति के भोपाल आगमन पर सभी अधिकारियों की ड्यूटी, गाड़ियों की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने 14 अप्रैल से प्रारंभ ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में कहा कि इसके अंतर्गत प्रत्येक गांव में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। ग्राम सभाओं में स्वास्थ्य उपचार शिविर, पशु उपचार शिविर एवं किसान सभायें होंगी। ग्राम सभा के समापन के पश्चात इसकी समीक्षा की जायेगी। मुख्यमंत्री इस अभियान को मध्यप्रदेश में सफल अभियान के रूप में देखना चाहते हैं। वे स्वयं भी आकस्मिक रूप से ग्रामीण अंचलों का दौरा करेंगे। प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्वयं ग्राम सभा में जायें ऐसा सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री वरवड़े ने नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि किसी भी गांव में पेयजल की कठिनाई न हो। बैठक में गेहूँ उपार्जन केन्द्रों की जानकारी लेते हुए गेहूँ खरीदी केन्द्रों पर पेयजल व्यवस्था, शौचालय, साफ-सफाई, हम्मालों का पंजीयन, बीमा एवं स्वास्थ्य परीक्षण आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment