भोपल - राज्य शासन ने खनिज विशेषकर रेत के अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिये सख्त कदम उठाते हुए खनिज प्रधान जिलों में जाँच नाकों की स्थापना का निर्णय लिया है। भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, सीहोर, रायसेन जबलपुर, भिण्ड, टीकमगढ़ एवं दतिया में तत्काल खनिज जाँच नाकों की स्थापना की जायेगी। यह जाँच नाके जिलों में पुलिस थानों एवं पुलों के पास स्थापित होंगे। सचिव खनिज साधन श्री शिव शेखर शुक्ला ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं। जाँच नाकों की स्थापना के लिये कलेक्टरों को वित्तीय सहायता राज्य खनिज विकास निगम द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी। जाँच नाकों की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में खनिज, राजस्व एवं परिवहन विभाग की टीम को सौंपी गयी है। नाकों पर केमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जायेगी। नाके पर खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की पंजी संधारित करते हुए ट्रांजिट पास पर जाँच मुद्रा अंकित की जाएगी। भविष्य में प्रदेश के सभी जिलों में अत्याधुनिक तकनीक से लैस ऐसे जाँच नाके स्थापित किये जायेंगे जिनकी प्रदेश स्तर से ऑनलाइन मानीटरिंग की जा सके। सभी वैध खदानों की जिओ-फेंसिंग (Geo-fencing) और खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जिओ-टैग किया जाएगा। इससे उनके द्वारा पूर्व में तय मार्ग में न जाने पर तत्काल चेतावनी संकेत कंट्रोल रूम को प्राप्त होगा। वैध खदानों के अतिरिक्त किसी अन्य स्थान से खनिज निकालने पर भी चेतावनी संकेत प्राप्त होगा। इन नाकों में वे-ब्रिज भी स्थापित किये जाएंगे, जिससे ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही की जा सके ।