रीवा - उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ महा-कुम्भ में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पहुँचाने के लिए जनसंपर्क, ऊर्जा एवं खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा रेलवे स्टेशन पहुँचकर लोगों को आमंत्रित किया। इस मौके पर सांसद श्री जर्नादन मिश्रा और महापौर श्रीमती ममता गुप्ता उपस्थित थीं। रेवांचल एक्सप्रेस से आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन रीवा पर गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने तीर्थ-यात्रियों को बताया कि श्रद्धा और भक्ति का अनूठा समागम सिंहस्थ अप्रैल एवं मई माह में होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से उज्जैन पधारने का आग्रह किया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए महाकाल की नगरी उज्जैन तैयार है। उन्होंने बताया कि सिंहस्थ महा-कुम्भ में देश-विदेश से ज्ञानी, साधू-संत एवं श्रद्धालुओं आयेंगे। सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में वैचारिक गोष्ठियों का भी आयोजन होगा, जिनमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, अध्यात्म, योग, कला के साथ-साथ प्रदेश एवं देश के विकास पर चर्चा होगी।