enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रीवा - जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने आश्रम में पहुँचकर स्वामी प्रशांतानंद को श्रद्धांजलि दी

रीवा - जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल ने आश्रम में पहुँचकर स्वामी प्रशांतानंद को श्रद्धांजलि दी





भोपाल - जनसम्पर्क मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने चिन्मय मिशन रीवा आश्रम पहुँचकर स्वामी प्रशांतानंद के पार्थिव शरीर पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने चिन्मय मिशन के माध्यम से अध्यात्म एवं जीने की कला जन-जन तक पहुँचाई। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रशांतानंद जी के विशाल व्यक्तित्व की भरपाई असंभव है। उन्होंने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

चिन्मय मिशन लउआ लक्ष्मणपुर, रीवा के प्रधान स्वामी प्रशांतानंद जी (राव रणबहादुर सिंह) का आज तड़के निधन हो गया। उनकी उम्र 89 वर्ष थी । स्वामी जी वर्ष 1983 में आश्रम के स्थापना काल से ही जुडे़ हुए थे। श्री प्रशांतानंदजी पूर्व सांसद भी थे।

Share:

Leave a Comment