enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू

दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू

भोपाल - एक अप्रैल, 2016 से 63 अनुसूचित नियोजनों में अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 6 हजार 850 रूपये या प्रतिदिन 263 रूपये, अर्द्धकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 7 हजार 707 या प्रतिदिन 296 रूपये, कुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 9 हजार 85 रूपये या प्रतिदिन 349 रूपये तथा उच्च कुशल श्रमिक को प्रतिमाह 10 हजार 385 रूपये या 399 रूपये प्रतिदिन देय होगी।

कृषि नियोजन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में प्रतिमाह 438 रूपये की वृद्धि श्रमायुक्त द्वारा घोषित की गयी है, जिसके आधार पर अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह 5 हजार 788 या प्रतिदिन 193 रूपये की मजदूरी महंगाई भत्ते मिलाकर एक अप्रैल 2016 से देय होगी।अगरबत्ती नियोजन के लिये एक अप्रैल, 2016 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता मिलाकर अब साधारण अगरबत्ती के लिये रूपये 27.90 तथा सुगंधित अगरबत्ती के लिये रूपये 28.50 प्रति हजार अगरबत्ती की मजदूरी देय होगी।

Share:

Leave a Comment