दिल्ली ( ईन्यूज एमपी) देश की राजधानी दिल्ली में 14 साल से कम उम्र के बच्चों में कोरोना के 1589 मामले सामने आए हैं। इसकी पुष्टिअंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने की है। खबर में बताया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा मेंटन किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोविड संक्रमित होने वाले आधे से अधिक लोग 30-60 वर्ष आयु वर्ग के थे, जबकि एक चौथाई से अधिक लोग 15 से 30 वर्ष के बीच के थे। 60 से अधिक आयु के लोग कुल मामलों में से 6,782 -17%% हैं। दिल्ली सरकार पिछले महीने से अस्पताल के बिस्तरों, ऑक्सीजन, टीकों की उपलब्धता के साथ-साथ मामलों पर जिलेवार आंकड़ों की अधिक बारीकी से निगरानी कर रही है। बताया गया है कि सभी आयु समूहों में, महिलाओं की तुलना में अधिक पुरुषों ने कोविड संक्रमित हुए। 30-60 आयु वर्ग में ये अंतर सबसे अधिक है, जिनमें से लगभग 60% पुरुष कोविड पॉजिटिव पाए गए। बाकी अन्य सभी समूहों में कुल पॉजिटिव मामलों में से 57 फीसदी पुरुष थे। दिल्ली सरकार मरने वालों का आयु-वार विवरण प्रदान नहीं करती है। अधिकारियों का कहना है कि यह ज्यादातर 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग शामिल हैं ।