उज्जैन - सिंहस्थ मेला क्षेत्र में साधु-संतों के पांड़ालों पर न केवल नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन किये जा रहे हैं, बल्कि विद्युत वितरण कम्पनी का मोबाईल वाहन पांड़ाल-पांड़ाल पहुंचकर विद्युत कनेक्शन के लिये मौके पर ही औपचारिकता पूरी कर रहा है। कालभैरव झोन में 62 विद्युत कनेक्शन किये जा चुके है। साधु-संतों के पांड़ालों पर विद्युत कनेक्शन तो कम्पनी की मुख्य प्राथमिकता है ही इसके अलावा प्याऊ, मोबाईल टॉवर और व्यावसायिक दुकानों पर भी कम्पनी कनेक्शन दे रहे हैं। कालभैरव झोन में करीब पौने दो सौ प्याऊ लगाये जाने हैं लगभग हर तीन सौ मीटर पर एक प्याऊ रहेगा। प्याऊ पर कनेक्शन देने की भी पूरी तैयारी है जहां प्याऊ के लिये शेड बन चुके है वहां तुरन्त कनेक्शन किये जा रहे है। पूरे कालभैरव झोन में विद्युत वितरण कम्पनी ने 17 मेगावाट विद्युत आपूर्ति की तैयारी सम्पूर्ण सिंहस्थ अवधि के लिये कर ली है। शाम होते ही एक हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमगाता है कालभैरव झोन पूरा कालभैरव झोन शाम होते ही अब तक लगाई गई एक हजार लाईटों से जगमगाने लगता है। शाम को करीब 7 बजे से स्ट्रीट लाइटें चालू कर दी जाती है। अभी और 300-400 स्ट्रीट लाइट्स इस क्षेत्र में लगाई जाना है। नगर-निगम की टीम शाम 6 बजे से क्षेत्र में भ्रमण करना शुरू करके लाइट चैंकिंग कर रही है। विद्युत वितरण कम्पनी ने इस क्षेत्र में कमेड का नया विद्युत उपकेन्द्र बनाया है जो क्षेत्र में सतत् विद्युत आपूर्ति में महती भूमिका अदा करेगा। नदी किनारे 33 किलोवाट क्षमता का पुराना ग्रीड भी अहम भूमिका निभा रहा है। आपात स्थिति में जनरेटर द्वारा विद्युत आपूर्ति के लिये स्थान चिन्हित कर लिये गये है, क्षेत्र में आठ बड़े जनरेटर किसी भी स्थिति में विद्युत आपूर्ति के लिये मौजूद रहेंगे। पूरी गति के साथ बनाया जा रहा है सेटेलाइट टाउन कालभैरव झोन क्षेत्र में उन्हेल रोड सेटेलाइट टाउन का निर्माण पूरी गति के साथ किया जा रहा है। विशेष रूप से पार्किंग का कार्य किया जा रहा है। इसकी वाहन क्षमता 600 से एक हजार वाहन की रहेगी। यहां उन्हेल तथा नागदा की तरफ से आने वाले वाहन पार्क किये जा सकेंगे। यहां से वाहन आगर रोड और इन्दौर रोड की ओर जायेंगे। नगर निगम द्वारा यहां पर 40 सीटर के तीन तथा 20 सीटर के दो शौचालय बनाये गये हैं। पुलिस कैम्प भी बन रहा है। कैम्प में 20 सीटर के तीन शौचालय युनिट बनाये गये हैं। ओपन बाथ सुविधा के लिये भिन्न-भिन्न स्थानों पर नलों की टोटियां लगा दी गई हैं। करीब सौ पुलिसकर्मी इस ओपन बाथ एरिये में एक साथ स्नान कर सकेंगे। कचरा उठाने के लिये झोन में तीन टीपर वाहन सतत दौड़ रहे हैं कालभैरव झोन में डस्टबीन से कचरा उठाने के लिये नगर निगम द्वारा लगाये गये तीन टीपर वाहन सतत भागदौड़ कर रहे हैं। टीपर वाहनों द्वारा जहां छोटे डस्टबीन से कचरा उठाया जाता है, वहीं कॉम्पेक्ट वाहन इन टीपर वाहनों से कचरा लेकर अस्थायी ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर पहुंचा रहा है। क्षेत्र में सफाई के लिये लगभग डेढ़ सौ कर्मी काम कर रहे हैं। कालभैरव झोन के बड़े पांडालों जैसे- टाटंबरी बाबा के आश्रम व पुष्कर वाले मुरारी बापू के आश्रम में बड़े डस्टबीन लगाये गये हैं। वहां बड़ा कॉम्पेक्ट वाहन सीधे जाकर डस्टबीन से कचरा लिफ्ट कर अस्थायी ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर पहुंचा देता है। सफाईकर्मियों के लिये बैंगनी कलर का ड्रेसकोड है। ग्लोबल हाउसकीपिंग कंपनी के सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। सुसज्जित झोन कार्यालय वाईफाई सुविधायुक्त तीन शिफ्टों में अमला तैनात कालभैरव झोन कार्यालय सुसज्जित रूप से तैयार कर लिया गया है। वाईफाई सुविधा उपलब्ध करादी गई है। विभिन्न विभागों के कर्मचारी तीन शिफ्टों में चौबीस घंटे काम कर रहे हैं। अभी प्रथम शिफ्ट में 96, द्वितीय शिफ्ट में 74 तथा तृतीय शिफ्ट में 70 अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। पूर्णकालिक रूप से 127 अधिकारी-कर्मचारियों को झोन कार्यालय पर तैनात किया गया है। झोन कार्यालय में 27 कक्ष बनाये गये हैं।