enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश उमरिया - बांधवगढ़ के अंतर्गत विस्थापित होने वाले विभिन्न ग्रामों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

उमरिया - बांधवगढ़ के अंतर्गत विस्थापित होने वाले विभिन्न ग्रामों का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण


उमरिया - बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत विस्थापित होने वाले ग्रामों का कलेक्टर के जी तिवारी ने सघन भ्रमण कर नागरिको से मुलाकात की। इस दौरान भू अर्जन अधिकारी एवं एसडीएम बांधवगढ़ श्री शाहिद खान, एसडीएम मानपुर जे पी यादव, एसडीओ ताला बांधवगढ़सीईओं जनपद मानपुर आर एन सिंह सिंगरौल, डीपीसी महेंद्र यादव, एपीसी सुशील मिश्रा, विस्थापित होने वाले परिवार एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थें।
कलेक्टर श्री तिवारी ने विस्थापित ग्राम मिल्ली में ग्रामीणों से मुलाकात की जिसमें बताया गया कि 212 परिवार मुआवजा पाकर विस्थापित हो चुके है लेकिन विभिन्न कारणों से 10 ऐसे परिवार छूट गये है जिनका मौके पर निराकरण किया जा सके। इस दौरान परित्यकता लीलावती, बेटीबाई, छोटई पात्र पाये गये वही चंद्रवती, गीता यादव, दीपू यादव, दीपक यादव, रामदीन अपात्र पाए गए। 7 व्यक्ति जिनका जन्म तिथि के आधार पर निराकरण नही हुआ उन्हें जिला मेडिकल बोर्ड में 7 अप्रैल 014 को जन्म तिथि तय कराने हेतु निर्णय लिया गया। इसमें वनपाल, अंगद, अनीत, भानू, रोशनी, उमा, प्रीती शामिल है।
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मेहनवाह, दमना एवं घघोड़ ग्रामों का सघन भ्रमण कर विस्थापित होने वाले परिवारों से मुलाकात करते हुए समझाइश दी कि अब इन ग्रामों में रहना नुकसान के सिवा कोई फायदा नही है। मेहनवाह में 55 परिवार विस्थापित हो चुके है सिर्फ 8 परिवार जो शिक्षक युवराज सिंह बहकावे में जाने में आनाकानी कर रहे है। इन परिवारों से मिलकर जब कलेक्टर ने उनके भविष्य के बारे में समझाइश दी तो अवगत होते हुए आधे परिवार सहज रूप से जाने को तैयार हो गये वहीं शिक्षक युवराज सिंह ने बिना शासन की अनुमति से विभाग को अधर मे रखकर नवंबर माह तक चार बच्चों को लेकर विद्यालय चलाता रहा जबकि विभाग द्वारा स्कूल बंद कर दिया गया था। शिक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश डीपीसी को दिए है।
दमना एवं घघोड़ ग्राम मे भूमि का अर्जन पूर्व में ही किया जाकर मुआवजा का वितरण ग्रामीणों को किया जा चुका था लेकिन इनमें से कुछ हितग्राही छूट गये थे वही पेड़ों की गणना नही हुई थी। वृक्षों की गणना के लिए वन एवं राजस्व विभाग का दल गठित किया गया था जिसमें ग्रामीणों का पंचनामा भी लिया जाना था का मौके पर परीक्षण किया गया जिसमें शत प्रतिशत वृक्षों की गणना की जा चुकी है। कलेक्टर ने एक सप्ताह में भू अर्जन कर हितग्राहियों को भुगतान कराने के निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment