ग्वालियर - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह रविवार को दोपहर डॉ. पापरीकर के निवास पर पहुँचीं। जहाँ उन्होंने डॉ. पापरीकर के शतायु वर्ष में जन्मदिन की बधाई दी। श्रीमती सिंह ने डॉ. पापरीकर को स्वस्थ जीवन के लिये शुभकामनायें दी। मंत्री के साथ डॉ. डी.एस.चंदेल, नरेन्द्र त्रिपाठी इत्यादि थे।