शिवपुरी - पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर लाइफ लाइन एक्सप्रेस (जीवन रेखा एक्सप्रेस) का फीता काटकर शुभारंभ कर अवलोकन किया। इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों के मरीजों का 3 अप्रैल से 22 अप्रैल 2016 तक निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। श्रीमंतमाधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन द्वारा शिवपुरी में लाइफ लाइन एक्सप्रेस के पहुंचने पर सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि 15 साल से इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से इंडिया फाउण्डेशन के तहत जनता को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस की शुरूआत उनके पूज्य पिताजी स्व.श्री माधवराव सिंधिया ने 1903 में की थी। स्व.श्री माधवराव सिंधिया की सोच थी कि गरीब जनता गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थान पर नहीं आ सकती थी। लेकिन उन्होने एक सच्चे जनसेवक के नाते अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को उपचार की सुविधा दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के समान इस पांच कोच की लाइफ लाइन एक्सप्रेस में पूर्ण रूप से स्वास्थ्य वातावरण दिया गया है। इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस ने ग्वालियर एवं चंबल संभाग में अपनी विशेष छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर तीन भगवान के समान है, पहला किसान (अन्नदाता), दूसरा शिक्षक और तीसरा चिकित्सक। उन्होंने बाहर से आए चिकित्सको का स्वागत करते हुए कहा कि इन चिकित्सको द्वारा अपना बहुमूल्य समय शिवपुरी की जनता की सेवा के लिए दिया है। जिसे क्षेत्र की जनता कभी नही भूलेगी। कार्यक्रम में मंगलम् के सचिव श्री राजेन्द्र मजेजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस का शुभारंभ 1983 में तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा किया गया था। यह लाइफ लाइन एक्सप्रेस चलता फिरता एक ऑपरेशन थियेटर है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सको द्वारा मरीजो का ऑपरेशन एवं उपचार किया जाता है। उन्होने बताया कि 1991 से अभी तक 171 स्टेशनों पर 10 लाख से अधिक मरीजो को सेवाएं दी है, एक लाख मरीजो की सर्जरी की गई है। उन्होंने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस के लिए 2009 का वर्ष अति महत्वपूर्ण रहा है। भारत सरकार ने इस वर्ष में भारत सरकार ने डाक टिकिट जारी किया। उन्होंने बताया शिवपुरी में विभिन्न वर्षो जिसमें 2000, 2007, 2009, 2013 एवं 2016 में लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिवपुरी पहुंची और मरीजो का उपचार किया। कार्यक्रम में श्री हरवीर सिंह रघुवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानो पर 6 हजार मरीजो का पंजीयन किया गया। इन मरीजो का दिल्ली, भोपाल से आए चिकित्सको द्वारा उपचार किया जाएगा। कार्यक्रम को चिकित्सक डॉ.तिरूपति गोस्वामी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह, विधायक श्री राम सिंह यादव, विधायक श्रीमती शकुंतला खटीक, विधायक श्रीमती इमरती देवी, विधायक श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, सिविल सर्जन डॉ.गोविंद सिंह, दिल्ली एवं भोपाल से आए चिकित्सक डॉ.पंकज रजन, डॉ.अभिनभ, डॉ.मयूरेस नाईक, द्वारका प्रसाद भोपाल, डॉ.जितेन्द्र मगनानी, जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। सुविख्यात चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की निःशुल्क जांच एवं ऑपरेशन 03 से 06 अप्रैल तक नेत्र रोगियों की आंखो का परीक्षण, महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता सेमीनार, 07 से 10 अप्रैल के बीच चश्मे का वितरण किया जाएगा, 04 से 07 अप्रैल 2016 तक दांतो की जांच एवं इलाज, 11 से 12 अप्रैल को कटे हुए होटो, पुराने जले हुए मरीजों की जांच कर 12 से 14 अप्रैल तक ऑपरेशन किए जाएगें, 11 एवं 12 अप्रैल को पोलियो की जांच (अस्थिबंधित) मरीजों की जांच कर 12 से 14 अप्रैल तक ऑपरेशन, 15 से 17 अप्रैल तक कान के रोगियों का परीक्षण कर 16 से 22 अप्रैल तक कान की बीमारियों से संबंधित ऑपरेशन किए जाएंगे। साथ ही मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाईयों, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल, वैशाखी का वितरण किया जाएगा।