enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मां की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र

मां की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है - स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र




दतिया - मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र आज रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिले के दूरस्थ ग्राम बसई के पंचायत भवन में पहुंचकर मां कर्माबाई जयंती में शामिल हुए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि मां कर्माबाई भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त थी जिससे कारण एक बार उनके ऊपर चोरी से खिचड़ी खिलाने का दोष पंडित द्वारा लगाया गया था। जिसके कारण उन्हें उस समय के राजा ने मां कर्माबाई के दोनों हाथ काटने का दंड दिया गया था। उन्होंने कहा कि मां कर्माबाई ने ऐसा कुछ भी नही किया था कि जिसकी उन्हें सजा मिली थी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि हमें मां कर्माबाई से शिक्षा ग्रहण करते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें नारी का सम्मान घर हो बाहर करना अति आवश्यक है। क्योंकि नारी शक्ति ने ही संसार का उद्धार किया है। उन्होंने कहा कि यदि हमनें अपने जीवन में मां की सेवा को महत्व देकर मां की सेवा कर ली तो समझ लो कि हमने चारों तीर्थ कर लिए हैं। मां की सेवा ही सबसे धर्म है। मां हमें शिक्षा देती है एवं बचपन से लेकर बडे होने तक अच्छे संस्कार देकर समाज का महत्वपूर्ण विन्दु बनाती है। डॉ. मिश्र ने कहा कि यदि हमें धन, ज्ञान एवं किसी भी शिक्षा का ज्ञान लेना होता है तो नारीशक्ति के रूप में ही देवियों की अराधना करते हैं जिससे हमें धन और ज्ञान मिल सके।
बसई कार्यक्रम में आए हुए दो आवेदन पत्रों का भी मौके पर ही निराकरण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बसई में साहू समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु 5 लाख रूपये देने की घोषणा की। बसई कार्यक्रम में आयोजकों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों का शॉल श्रीफल एवं पगड़ी बाधकर भव्य स्वागत किया तथा मां कर्माबाई पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
स्वास्थ्य मंत्री दतिया में भी मां कर्माबाई जयंती में शामिल हुए
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय दतिया में साहू समाज की धर्मशाला में आयोजित मां कर्माबाई जयंती के अवसर पर मां कर्माबाई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मां कर्माबाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि साहू समाज एक अच्छा बातावरण बनाने में अग्रसर है। इस समाज के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में जा उन्नति कर रहे हैं उससे मेरा मन एवं समाज का नाम उज्जवल हो रहा है। साथ ही जिले का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमें धन से ही सब कुछ नही मिलता है हमारा मन प्रसन्न होना चाहिए यदि हम सच्चे मने से नारी का सम्मान करें तो हमारा मन हमेशा प्रसन्न रहेगा।


कार्यक्रम में पाठ्य पुस्तक निगम के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक ने अपने उदवोधन में कहा कि दतिया में साहू समाज एक सम्मानीय समाज है। यह हमेशा मां कर्माबाई जयंती पर अनेक कार्यक्रम करता रहता है, साथ ही यह समाज अन्य समाजों को समर्पण भावना से साथ देता है। इस समाज के लोगों के बच्चे बढ-चढकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं।
कार्यक्रम में साहू समाज के आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को शॉल और श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम बुंदेला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना, जनपद उपाध्यक्ष श्री कमलू चौवे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीष यादव, मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जीतू कमरिया, डॉ. रामजी खरे, श्री गोविंद ज्ञानानी, विपिन गोस्वामी, श्री गुडडी साहू, श्रीमती सुमन साहू, भूरे चौधरी, हीरालाल साहू, जयप्रकाश साहू, बद्री साहू, नवीन साहू, आत्माराम साहू, आशाराम साहू, रामकिशोर साहू, भगवत साहू, प्रकाश साहू, कैलाश साहू, जगदीश साहू, रमेश साहू, राकेश साहू, दिनेश साहू, संतोष साहू, ओमप्रकाश साहू, भोले साहू, ओपी साहू, दीपक साहू, कुमारी नितिका साहू, कुमारी पूजा साहू, अंकिता साहू, सपना साहू, बवीता साहू, कन्हैया साहू, गोविंद साहू, कृष्णमुरारी साहू, बंशीधर साहू, दीनदयाल साहू, लक्ष्मण साहू, आरती साहू, मुकेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं साहू समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment