enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भरपूर खाना मिलता है, ड्रेस क्यों नहीं पहनी, अब ड्रेस देंगे पैसा नहीं - वित्त मंत्री जयंत मलैया

भरपूर खाना मिलता है, ड्रेस क्यों नहीं पहनी, अब ड्रेस देंगे पैसा नहीं - वित्त मंत्री जयंत मलैया

दमोह - भरपेट खाना मिलता है, ड्रेस क्यों नहीं पहने यह बात आज वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम अमाटा में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों से पूंछी। बच्चों ने बताया ड्रेस नहीं मिली, वित्त मंत्री ने कहा गुरूजी बतायें। गुरूजी ने बताया बैंक में पैसा जमा करा दिये हैं।
वित्त मंत्री ने कहा क्या पहले बच्चों को ड्रेस, किताबें, एक गांव से दूसरे गांव पढ़ने जाने के लिये साईकिल मिलती थी, नहीं मिलती थीं, टूटी-फूटी स्लेट लेकर स्कूल जाती थीं। पहले की सरकार और अब की सरकार में यही फर्क हैं, उन्होंने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था। अब हमारी सरकार बच्चों के लिये इंतजाम कर रही है, अब ड्रेस देंगे पैसे नहीं देंगे। माता पिता का जिम्मेदारी है जब बच्चों को ड्रेस के पैसे खाते में जमा होते हैं तो बच्चों को ड्रेस खरीदकर दें।
उन्होंने कहा सरकार बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी, आज सरकार द्वारा पहले से दुगनी संख्या में स्कूलों का निर्माण कराया गया है, बच्चों को शिक्षा के लिये पुस्तकें नि:शुल्क प्रदान कर रहे हैं, गांव से दूसरे गांव पढ़ने के लिये साईकिल का इंतजाम किया है, मध्यान्ह भोजन दे रहे हैं, यह हमारी सरकार की सोच हैं, बच्चे शिक्षित हों, आगे बढ़ें और देश, प्रदेश और ग्राम का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखा, बच्चे पुड़ी सब्जी खा रहे थे।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवार, महामंत्री रमन खत्री, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुखनंदन पटैल, एसडीएम राकेश कुशरे, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री पी.एस.पंत, जलसंसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री आर.सी.तिवारी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री जे.पी. रोहित, पंचम नगर के कार्यपालन यंत्री सुरेन्द्र पीतलिया, एसडीओ वन श्री उईके, सरपंच कपिल सोनी, गुड्डा यादव, डॉ. मुन्ना ठाकुर, संतोष अठ्या, सतीश ताम्रकार, ठेकेदार सोनू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रज्जन खंगार, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी, कर्मचारी तथा सम्मानीय मीडिया मौजूद थी।

Share:

Leave a Comment