enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ताऊ - ते तूफान के कारण मध्यप्रदेश में छाई नमी , घरों से वाहर नही निकलने अलर्ट जारी ....

ताऊ - ते तूफान के कारण मध्यप्रदेश में छाई नमी , घरों से वाहर नही निकलने अलर्ट जारी ....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का असर तेजी दिखने लगा है। प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ बारिश हुई। रविवार देर रात करीब तक गरज-चमक और हवा के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे पहले दिन में बूंदाबांदी हुई थी। रात होते-होते झमाझम शुरू हो गई।

वहीं, मंदसौर, होशंगाबाद और कटनी में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। इसके अलावा, रतलाम, गुना, उज्जैन और खंडवा में भी बारिश हुई है। तूफान को देखते हुए होशंगाबाद के सिवनी-मालवा तहसील में प्रशासन ने दो दिन का अलर्ट जारी किया है। इसमें 17 और 18 मई को लोगों से घरों से ना निकलने की सलाह दी है।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया, ताऊ-ते तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल बनने के साथ ही बारिश हो रही है। राजधानी में शाम को काले घने बादल छा गए। इसके बाद कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। शाह ने बताया कि तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखेगा। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। यहां तेज हवा, गरज चमक के साथ मध्यम और हल्की बारिश हो सकती है। ऐसी ही स्थिति 19 मई तक बनी रहने की संभावना है।

रीवा- विंध्य क्षेत्र में काले बादल रविवार की दोपहर से छाए हुए हैं। हालांकि अभी तक यहां तूफान और बारिश की खबर नहीं आई है। फिर भी खरीदी केन्द्रों में खुले में रखी गेहूं की फसल की किसानों का चिंता है। सतना सांसद गणेश सिंह ने तूफान को देखते हुए प्रशासन से खुले में पड़े गेहूं को सुरक्षित स्थान पर रखवाने की बात कही है।आसमान के नीचे रखा हजारों क्विंटल गेहूं शनिवार को अचानक हुई बारिश से भीग गया। बताया जा रहा है, केंद्र के बाहर करीब 20 हजार क्विंटल गेहूं से भरी बोरियां रखी थीं। जिले भर में बरही, मोहास, तिलगवां और देवगांव समेत अलग-अलग गेहूं खरीदी केंद्रों में हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया। समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहे गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।

Share:

Leave a Comment