दतिया - मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाँ. नरोत्तम मिश्र आज शनिवार को प्रातः दतिया में कल हुए बिहारी जी के मंदिर के पास माली वाली गली में श्री जीतू श्रीवास्तव के यहां ब्लास्ट धमाके के कारण जीतू की माँ श्रीमती ओमवती श्रीवास्तव की मृत्यु हो जाने एवं मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थल का निरीक्षण किया एवं हादसा होने का शोक संदेश व्यक्त किया। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विनय यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सैना, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री कमलू चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री पुष्पेन्द्र रावत, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सतीष यादव, श्री विपिन गोस्वामी, श्री भूरे चौधरी, श्री गुड्डी साहू, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री जीतू कमरिया, श्री मुकेश यादव, श्री बृजमोहन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।