रायसेन - सांसद एवं विधायकों के पत्रों के निराकरण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री स्वरोचिश सोमवंशी तथा अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह के साथ संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसबी सिंह द्वारा सांसद एवं विधायकों से प्राप्त होने वाले विभिन्न पत्रों की विभागवार जानकारी दी गई तथा उनके निराकरण के संबंध में अवगत कराया गया। श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग को ऑनलाइन पासवर्ड दे दिए गए हैं। वे नियमित रूप से वेबसाईट www.dic.mp.nic.in पर सांसद एवं विधायकों के पत्रों का अवलोकन कर संबंधित प्रकरणों का निराकरण करें।