नई दिल्ली - केन्द्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मोहम्मद अजहर को संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयासों में रोड़ा अटकाने के लिए चीन को लताड़ लगाते हुए आज कहा कि सरकार समुचित कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, Сचीन ने जो संयुक्त राष्ट्र में किया वह अच्छा नहीं है। विदेश मंत्रालय समुचित कार्रवाई करेगा। जिस कदम की भी जरूरत होगी, हम उठाएंगे।Т उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के कल के घटनाक्रम के बारे में पूछे गये सवाल पर संवाददाताओं से यह कहा। केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री रिजिजू चीन सीमा से लगने वाले अरुणाचल प्रदेश से सांसद हैं। चीन ने जैश प्रमुख पर प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रही संरा समिति से कल अनुरोध किया था कि वह इस बारे में विचार करना टाल दे। दो जनवरी को पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद भारत ने फरवरी में संरा को लिखकर अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत अजहर को सूचीबद्ध करने के लिए फौरन कदम उठाने को कहा था। भारत ने संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति से कहा था कि मसूद अजहर को सूचीबद्ध नहीं करने से वह तथा दक्षिण एशिया के अन्य देशों को आतंकवादी समूह और उसके नेता से खतरा उत्पन्न हो जाएगा।