सीधी - सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक संतोष शुक्ला ने बताया कि खरीफ सत्र 2015-16 के दौरान सूखा से प्रभावित किसानों के परिवारों में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विवाह कराने पर 3 वर-वधुओं के खाते में 25 हजार रूपए प्रत्येक के मान से 75 हजार रूपए बैंक में आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराया गया है। उन्होंने बताया कि सीधी जनपद के ग्राम टीकटकला के आदित्य प्रताप सिंह बघेल द्वारा अपनी बेटी दीप्तिका सिंह का विवाह कराने पर उन्हें गृहस्थी की सामग्री के लिए 12 हजार रूपए विवाह कार्यक्रम के लिए 3 हजार रूपए और वधू के खाते में 10 हजार रूपए की 5 वर्ष तक के लिए सावधि जमा कराया गया है। सीधी के ग्राम बघउं के राम निहोर पटेल द्वारा अपनी बेटी पूजा पटेल का विवाह कराने पर गृहस्थी की सामग्री के लिए 12 हजार रूपए, विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 3 हजार रूपए और वधू के खाते में 10 हजार रूपए की 5 वर्ष तक की सावधि जमा कराई गई है। जनपद पंचायत रामपुर के ग्राम रघुनाथपुर की कमला सिंह की बेटी प्रिया सिंह का विवाह कराने पर गृहस्थी की सामग्री के लिए 12 हजार रूपए, कार्यक्रम आयोजन के लिए 3 हजार रूपए और बेटी के खाते में 10 हजार रूपए 5 वर्ष तक के लिए सावधि जमा कराया गया है।