भोपाल - अधिकारियों-कर्मचारियों ने माह के पहले दिन काम की शुरुआत राष्ट्र गीत वंदे-मातरम् के सामूहिक संगीतमय गायन से की। आज पूर्वान्ह 11 बजे मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में आयोजित इस गायन में गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर और मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा भी मौजूद थे। इस अवसर पर पुलिस बेंड ने राष्ट्रभक्ति के गीतों पर सुंदर धुनें प्रस्तुत कीं। मंत्रालय में पदस्थ अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सहित सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के शासकीय सेवक भी राष्ट्र गीत के सामूहिक गायन में उत्साह से शामिल हुए। गायक कलाकारों में श्रीमती आरती बेले, श्रीमती सीमा कुंभारे, श्री अनिल नेमा, श्री राजकुमार सोमकुंवर, श्री दिलीप श्रीवास्तव, श्री ब्रम्हस्वरूप निगम, श्री गणेश आतरम और श्री इंगेश्वर वासनिक शामिल हुए।