enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव केस सीधी समेत.....

मध्यप्रदेश में नहीं थम रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहे पॉजिटिव केस सीधी समेत.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है। 21 अप्रैल को 12,384 संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 75 मौतें भी हुई। सरकारी रिकार्ड में तीन दिन में 127 मौतें दर्ज की गई हैं। जबकि श्मशान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किए शवों की संख्या कई गुना ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट लगातार तीसरे दिन भी 24% से ज्यादा रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मुख्य सचिव, डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ काेरोना की स्थिति का रिव्यू करेंगे। इससे पहले में मुख्यमंत्री ने पॉजिटिविटी रेट की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि जिलों में पॉजिटिविटी दर को कम करने के लिए कदम उठाएं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की वजह ग्रामीण इलाकों में संक्रमण का फैलना है। सरकार अब कोरोना की चैन तोड़ने के लिए गांवों पर भी फोकस कर रही है। यही वजह है कि शहरों के बाहर 9 हजार से ज्यादा क्वारेंटीन सेंटर बनाए गए हैं। मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी बांट दी गई है। ताकि ऑक्सीजन, केविड केयर सेंटर और अस्पतालों में बेड की व्यवस्था हो सके। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में एक्टिव केस 84, 957 हैं। हालांकि 72% संक्रमित घर पर ही रहकर इलाज करा रहे हैं। सरकार ने इन मरीजों को मेडिकल किट घर पर ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है, ताकि ये मरीज घर से बाहर ना निकलें। सरकार ने दावा किया है कि होम आइसोलेट 42 हजार मरीजों में से 31 हजार को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रदेश में कोरोना के कुल आंकड़े देखें तो अब तक 4 लाख 59 हजार 195 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 3 लाख 69 हजार 375 स्वस्थ्य हो चुके हैं। काेरोना से अब तक 4863 मौतें हुई। पिछले 24 घंटे में 9 हजार 620 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं।

1 से 21 अप्रैल: नए संक्रमित व एक्टिव केस
सप्ताह संक्रमित एक्टिव
1 से 7 अप्रैल 22, 503 26,059
8 से 14 अप्रैल 45,338 49,551
15 से 21 अप्रैल 83,459 82,268

42% एक्टिव केस 4 महानगरों में
इंदौर 12,738
भोपाल 9,773
ग्वालियर 8155
जबलपुर 5676
प्रदेश 84,957

52 में से 19 जिलों में 1 से 2 हजार तक एक्टिव केस
टीकमगढ, सिंगरौली, रलताल, सागर, सीहोर, शहडोल, शाजापुर, शिवपुरी,सीधी, बालाघाट, बडवानी, बैतूल, होशंगाबाद,कटनी, खरगौन, मुरैना, पन्ना, रायसेन व राजगढ
- रीवा, उज्जैन और विदिशा में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

Share:

Leave a Comment