राभोपाल - ज्यपाल श्री यादव ने कहा हैकि हमारे देश में सभी त्यौहार आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के वातावरण में मिल-जुलकर मनाने की परम्परा है। रंगपंचमी का त्यौहार सगुण आराधना का पर्व है। राज्यपाल श्री यादव ने रंगपंचमी का त्यौहार परंपरागत हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाने का आव्हान किया है।