पन्ना - जनपद पंचायत पन्ना के ग्राम पहाडीखेरा में जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले, लोक कल्याण शिविर तथा सूचना शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सुश्री कुसुम सिंह मेहदेले मंत्री पशुपालन, पीएचई, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सूखे के इस साल में हर बसाहट में पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जहां आवश्यकता होगी वहां तत्काल पेयजल परिवहन करके इसकी आपूर्ति की जाएगी। सतही जल स्त्रोत के आधार पर पूरे जिले में नलजल योजनाएं प्रारंभ की जा रही है। इस योजना का लाभ सबसे पहले पहाडीखेरा क्षेत्र को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेती के साथ साथ किसान उद्यानिकी फसलें तथा पशुपालन अपनाए। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। आधुनिक तरीके से फल तथा सब्जी की खेती करके किसान अधिक लाभ कमाए। सुश्री मेहदेले ने कहा कि पहाडीखेरा तथा बृजपुर क्षेत्र में बडी संख्या में हीरा खदानें है। इन खदानों के लिए शीघ्र ही नई हीरा नीति बनाई जाएगी। इसमें हीरा उत्खनन करने वाले गरीबों के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर उथली खदानों से प्राप्त हीरें को जमा करते समय ही मूल्यांकन के अनुसार 50 प्रतिशत राशि हितग्राही को तत्काल देने के संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजे। हितग्राही को तत्काल राशि प्राप्त हो जाएगी तो वह दलालों के चक्कर में नही पडेगा। यदि हीरा उद्योग व्यवस्थित हो जाता है तो इससे हजारों व्यक्तियों को रोजगार मिलने के साथ जिले का आर्थिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि अन्त्योदय मेले तथा लोक कल्याण शिविर में आमजनता की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। उन्होंने बुचवा नाले बांध में सुधार तथा लुहरहाई तालाब से पहाडीखेरा में पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। मेले में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने कहा कि आमजनता से प्राप्त प्रत्येक आवेदन पत्र का उचित निराकरण किया जाएगा। शासन की हितग्राहीमूलक तथा रोजगारमूलक योजनाओं के लाभान्वितों का सत्यापन किया जा रहा है। जिन कार्यो के लिए हितग्राही जिला मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं उनका लाभ आज अन्त्योदय मेले में दिया जा रहा है। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि किसी तरह की कठिनाई है तो उसका निराकरण किया जाएगा। अन्त्योदय मेले में उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री माधवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी तथा श्री बृजेन्द्र गर्ग ने भी अपने विचार व्यक्त किए। श्री सतानन्द गौतम ने कहा कि सभी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना तथा जीवन ज्योति बीमा योजना में अनिवार्य रूप से पंजीयन कराए। जिससे आपदा आने पर लाभ मिल सके। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रसेन सिंह ने बताया कि मेले में 200 से अधिक हितग्राहियों को मौके पर लाभान्वित किया गया है। जनपद पंचायत द्वारा इस वर्ष 6510 हितग्राहियों को 17 करोड 83 लाख रूपये की राशि वितरित की गई है। मेले में मंत्री सुश्री मेहदेले ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लाभान्वित नीरज सोनी को बोलेरो गाडी की चाबी प्रदान की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से सुरेन्द्र तिवारी को 25 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से सबिता कोरी तथा कबिता विश्वकर्मा, श्रम विभाग की योजना से सरिता आदिवासी को 78 हजार रूपये, कन्यादान योजना से अंजू यादव को 25 हजार रूपये, मीनू शुक्ला को आजीविका मिशन से 2 लाख रूपये तथा लक्ष्मी आदिवासी को एक लाख रूपये की राशि वितरित की गई। शिविर में 6 निःशक्तजनों को तिपहिया साईकिल का वितरण किया गया। मेले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीएम अशोक ओहरी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शीला सिंह, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, श्री आशुतोष मेहदेले, श्री उमेश निगम, जिला तथा खण्ड स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण तथा बडी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।