enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रोजगार मेले में नौकरी पाकर खिले युवाओं के चेहरे

रोजगार मेले में नौकरी पाकर खिले युवाओं के चेहरे

पन्ना - मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पन्ना के सौजन्य से गत दिवस रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखण्ड पन्ना के ग्राम मड़ला, विकासखण्ड गुनौर के ग्राम कमताना एवं विकासखण्ड मुख्यालय अजयगढ़ में मेले का आयोजन किया गया। ग्राम मड़ला में समूह सदस्य एवं सरपंच श्रीमति लक्ष्मी रैकवार, ग्राम कमताना में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति बसंतराजा परमार, अजयगढ में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री भरतमिलन पाण्डेय मुख्य अतिथि थे।
जिला परियोजना प्रबंधक सुशील शर्मा द्वारा बताया गया कि रोजगार मेलों में कुल 700 प्रतिभागियों का पंजीयन किया गया। जिसमें से कुल 418 प्रतिभागियों का चयन किया गया। जिसमें से शिवशक्ति बायोप्लांट जबलपुर द्वारा 79, एस.आई.एस. सिक्योरिटी अनूपपुर द्वारा 92, प्रतिभा सिन्टेक्सप्राई. लिमि. पीथमपुर धार द्वारा 55, मैगनम ग्रुप भोपाल द्वारा 85 प्रतिभागियों को मौके पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये साथ ही प्रथम हास्पिटिलिटी सेंटर खजुराहों द्वारा 75 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। इस अवसर पर ग्राम संगठन मड़ला के कार्यकारी सदस्य, जिला कार्यालय सेयोगेश सिंह तिवारी, जिला प्रबंधक माईक्रो इण्टर प्राईजेज, अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक रोजगार, अमित कुमार पाण्डेय, सहायक जिला प्रबंधक, अनिल मिश्रा, विकासखण्ड मिशन प्रबंधक पन्ना, पुष्पेन्द्र सिंह परमार, विकासखण्ड मिशन प्रबंधक गुनौर, श्रीमति सीमा चौहान, विकासखण्ड मिशन प्रबंधक अजयगढ एवं समस्त विकासखण्ड स्तरीय अमला उपस्थित रहा।

Share:

Leave a Comment