enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने किया ग्राम इमलिया में कामधेनु गौ-शाला का अवलोकन

गृह मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने किया ग्राम इमलिया में कामधेनु गौ-शाला का अवलोकन

भोपाल - धर्म और नीति की बातें जानने के साथ इनको मानना जरूर चाहिये। प्रकृति का वरदान सबको मिला है। प्रकृति से परे जीवन शैली अपनाकर कष्ट ही मिलता है। यह बात गृह एवं जेल मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने आज गायत्री शक्तिपीठ द्वारा स्थापित रायसेन जिले की गौहरगंज तहसील के ग्राम इमलिया के पास कामधेनु गौ-शाला के अवलोकन के दौरान कही।

श्री गौर ने गौ-शाला और आसपास के पहाड़ी क्षेत्र के वन ग्रामों में पेयजल के लिये ट्यूबवेल, हेण्ड-पम्प लगवाने वाले अमरीकी नागरिक श्री कान्ट सोकमेसर से मिलने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जल-संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम में आगे आये श्री कान्ट ने पहाड़ी क्षेत्र में हेण्ड-पम्प लगवाये हैं।

श्री गौर ने गौ-शाला में गौ-मूत्र और प्राकृतिक औषधियों से तैयार की जाने वाली औषधियों, औषधि निर्माण प्रक्रिया और मशीनों का अवलोकन किया। उन्होंने गौ-शाला में गौ-पालन कक्ष और छात्रावास को भी देखा। नेपियर घास और ऊर्जा के लिये लगाये 85 घनमीटर आकार के गोबर गैस संयंत्र का भी अवलोकन किया।

मंत्री श्री गौर ने कहा कि गौ-शाला की जमीन का सीमांकन एक सप्ताह में करवायें। उन्होंने इमलिया ग्राम के तालाब से जलकुम्भी हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गायत्री शक्तिपीठ सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने इमलिया ग्राम के पास बने क्षतिग्रस्त स्टॉप-डेम की मरम्मत करवाने तथा आसपास के सभी ग्राम में शत-प्रतिशत शौचालय बनवाने के लिये भी कहा।

गायत्री शक्तिपीठ के डॉ. एस.एल. पाटीदार ने बताया कि मिसरोद के श्री विद्या प्रसाद पाटीदार द्वारा दान में दी गयी 24 एकड़ भूमि पर शांतिकुंज हरिद्वार और स्थानीय नागरिकों के सहयोग और सेवा से विशाल कामधेनु गौ-शाला बनायी गयी है। इसमें 500 गौ-पालन के साथ पंचगव्य औषधि निर्माण, गौ-वंश संरक्षण एवं संवर्धन की गतिविधियाँ की जा रही हैं। जल्दी ही इस स्थान पर कामधेनु विश्वविद्यालय की स्थापना होगी, जो गौ-पालन, संरक्षण और संवर्धन के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देगा।

Share:

Leave a Comment