भोपाल - अंतर्राष्ट्रीय वैचारिक महाकुंभ में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विश्व के 43 देश के विद्वान भाग लेंगे। यह संगोष्ठी उज्जैन जिले के ग्राम निनोरा में आगामी 12 से 14 मई तक होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संगोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस गरिमामय संगोष्ठी की सभी तैयारियाँ समय से पूरी की जायें। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के माध्यम से पूरी दुनिया में सिंहस्थ का सार्वभौमिक संदेश जायेगा। इस तरह का वैचारिक महाकुंभ हर सिंहस्थ के दौरान होगा। संगोष्ठी के आयोजन की साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी। बैठक में मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा, आयुक्त जनसंपर्क श्री अनुपम राजन और संचालक संस्कृति श्री राजेश मिश्रा भी उपस्थित थे।