यूपी (ईन्यूज एमपी)कासिमपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौसगंज चौकी प्रभारी ने ट्रक में लादकर ले जा रहे गोवंश पशु तस्करों को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार अनुपालन करते हुए व क्षेत्राधिकारी संडीला के मार्गदर्शक व प्रभारी निरीक्षक कासिमपुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम गौसगंज चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह ने मेढ़ोंआ की पुलिया पर सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर आकर वाहन को धर दबोचा। पुलिस टीम ने संदिग्ध गोवंश ट्रक में लादकर ले जा रहे थे। जिसका ट्रक नंबर HR 55 J 1002 है। आपको बताते चलें थाना कासिमपुर के अंतर्गत मल्लावां की ओर से आ रहे ट्रक में गोवंश को गौसगंज पुलिस ने ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यकीन कर पुलिस टीम मौके पर जा पहुंची। और मेढ़ोंआ की पुलिया के पास में ट्रक फस जाने से ट्रक में लदे 30 गोवंश उनके पीछे लगे ड्रम के बीच मे छुपाते हुये गोवंश जाते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने वाहन नंबर HR 55 J 1002 को धर दबोचा। ट्रक में 30 जानवरों को पुलिस ने धर दबोचा। चौकी प्रभारी ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाना कासिमपुर को भेज दिया है। ट्रक में लदे गोवंशों को थाने से गौशाला में छोड़ दिया है। ड्राइवर और कंडेक्टर मौके से फरार हो गए। मौके पर चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह, चंद्रजीत यादव, अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।