धार - कलेक्टर श्री श्रीमन् शुक्ला के निर्देशानुसार गंधवानी निवासी नारायण पिता नन्दराम सूर्यवंशी की मृत्यु होने पर उसके वारिस पुत्र श्री रोहित पिता रानायण को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 2.00 लाख रूपये की राशि का भुगतान संबंधित को ई-पेमेंट से किया गया। जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री प्रदीप जाधव ने बताया कि नारायण पिता नन्दराम सूर्यवंशी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दिनांक 05 अक्टूबर 2015 को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गंधवानी में 330 रूपये की प्रीमियम राशि जमा कर बीमा करवाया था। इसके बाद नारायण सूर्यवंशी की मृत्यु दिनांक 14 नवम्बर 2015 को हो गई। नारायण सूर्यवंशी ने अपने पुत्र रोहित सूर्यवंशी को नामित बनाया गया। इस पर नामित पुत्र रोहित सूर्यवंशी को दिनांक 7 मार्च 2016 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि 2.00 लाख रूपये का भुगतान किया गया।