enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ओला प्रभावित किसानों को राहत देने की शीघ्र कार्यवाही करें-कलेक्टर

ओला प्रभावित किसानों को राहत देने की शीघ्र कार्यवाही करें-कलेक्टर

भिण्ड - कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व अधिकारी संवेदनशीलता के साथ ओला प्रभावित किसानों को राहत राशि देने के लिए शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दिशा में सर्वे की कार्यवाही पूर्ण की जाकर, ग्रामसभा के समक्ष एक्सल सीट कम्प्यूटराईज कराकर रखी जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित टीएल बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रवीण सिंह अद्ययन, अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती, एसडीएम भिण्ड श्री बीबी अग्निहो़त्री, मेहगांव श्रीमती उमा करारे, अटेर श्री उमेश शुक्ला, गोहद श्री डीके पाण्डेय, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री डीबी वार्ष्णेय, पीआईयू श्री एससी जैन, एलडीएम श्री एमके अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, जिला पेंशन अधिकारी श्री वायएस भदौरिया, अन्य विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, सीईओ जनपद और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि किसानों को सहायता राशि दिलाने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रारंभिक मांग पत्र भेजे। साथ ही प्रभावित शत प्रतिशत गांवों का सर्वे कार्य पूर्ण कराकर जानकारी 15 मार्च 2016 तक भिजवाई जावे। उन्होंने कहा कि राहत राशि का गांव वार रजिस्टर तैयार कराया जावे। साथ ही उसमे किसानों की आपत्तियों को दर्ज करते हुए उनके निदान की पहल शीघ्र की जावे। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम में अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी की तैनाती की गई है। नियुक्त टीम के अधिकारी सौंपे गए क्षेत्र में सर्वे कार्य को अंतिम रूप दिलाकर राहत राशि की सूची का चस्पा ग्रामसभा में कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाजिव ओला पीडित किसान का नुकसान नहीं होना चाहिए। जिसका विशेष ध्यान रखा जावे।
कलेक्टर ने कहा जिले के सभी एसडीएम इस कार्य में तहसीलदारों को लीडरशिप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सर्वे कार्य में क्षतिग्रस्त मकान और पशु हानि का भी आंकलन किया जावे। साथ ही ऐसे प्रभावित किसान जिनकी कन्याओं की शादी मार्च, अप्रैल, मई में होनी है। उनके प्रकरण सीईओ जनपद के माध्यम से तैयार कराए जावे। इन आवेदनो का बेरीफिकेशन तहसीलदार द्वारा किया जाकर किसान की विवाह योग्य कन्या के लिए 25 हजार रूपए की राशि उनके खाते में डाली जा सके। उन्होंने कहा कि आपूर्ति विभाग के माध्यम से प्रभावित किसानों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की दिशा में आपूर्ति अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले के साथ खाद्यान्न पर्ची जारी कराने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिले में आयोजित होने वाली ग्रामसभा की तिथि जिला कलेक्टर से तय कराई जावे। इस तिथि की मुनादी कोटवार के माध्यम से एसडीएम सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित ऐरिया में बसूली स्थगित की जावे। साथ ही बसूली से संबंधित विद्युत वितरण कंपनी, राजस्व अधिकारी, बैंकर्स एवं अन्य विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि जिले के विभिन्न विभागो के अन्तर्गत जिन जिन विभागो को चालू वित्तीय वर्ष के अन्तर्गत योजनाओं के लक्ष्य लिए गए थे। उनकी शत प्रतिशत पूर्ति मार्च 2016 के अन्तर्गत तक सुनिश्चित की जावे। साथ ही तिमाही बजट और योजना तथा विकास कार्यो का बजट लेप्स नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी के अन्तर्गत शासन द्वारा 50 प्रतिशत और जन सहयोग से 50 प्रतिशत राशि देने पर कार्य कराने के प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भिजवाए जा सके। उन्होंने कहा कि गोहद में अंत्योदय मेला का आयोजन होली के बाद किया जावेगा। इसके लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें। इसीप्रकार भिण्ड एवं अटेर अंत्योदय मेला की भी प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जावे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य की पूर्ति के लिए 18 मार्च 2016 अपरान्ह 3 बजे व्यापार मण्डल धर्मशाला पर वितरण शिविर का आयोजन किया जावेगा। जिसमें नगरीय निकाय, उद्योग, अंत्यावसायी, ओबीसी, ग्रामोद्योग, हेण्डलूम आदि विभागों के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को वितरण की कार्यवाही की जावेगी। जिला पंचायत के अधीन संचालित ग्रामोद्योग एवं हेण्डलूम के अन्तर्गत संचालित योजनाओं में लक्ष्यों का वितरण सीईओ जिला पंचायत की देखरेख में किया जावेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास मिशन, के शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण होना चाहिए। साथ ही सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं का लक्ष्यपूर्ति के मुताबिक वितरण किया जावे। इस दिशा में सीईओ जिला पंचायत विशेष ध्यान दें। साथ ही सीईओ जनपद के माध्यम से लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करावे। इसीप्रकार जिला सशक्तिकरण अधिकारी लाडली लक्ष्मी योजना की पेडेंसी एवं लक्ष्य पूर्ति शीघ्र करावे। साथ ही सीएमएचओ जननी सुरक्षा योजना के लक्ष्यों की पूर्ति इसी माह में करें। उन्होंने कहा कि जिले में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जलकर, सम्पत्तिकर की बसूली पर विशेष ध्यान दें। साथ ही परियोजना अधिकारी शहरी विकास की जाने वाली बसूली की रिपोर्ट उपलब्ध करावे।
कलेक्टर ने कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में जिन-जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही जिन अधिकारियों को ऑब्जर्वर बनाया गया है। वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्पक्षता के साथ करें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेक्टीकल परीक्षा के लिए ड्यूटी के आदेश जारी किए गए है। उन्हें शीघ्र निरस्त किया जाता है। इस दिशा में सीईओ जिला पंचायत के माध्यम से प्रेक्टीकल परीक्षा में ड्यूटी लगाई जावेगी। साथ ही इस परीक्षा के लिए भी ऑब्जर्वर तैनात किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि स्वान सोसायटी के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार आधार कार्ड नहीं बनाए गए है। साथ ही प्रबंधक श्री सौरभ उपाध्याय को निर्देश दिए कि चालू माह में शत प्रतिशत आधार कार्ड बनाए जावे। उन्होंने इस दिशा में उनके कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम की बीसी 17 मार्च को प्रातः11 बजे से एनआईसी में आयोजित होगी। इस दिशा में विभिन्न विभागो के अधिकारी बीसी से संबंधित जानकारी तीन दिवस के भीतर जिला कलेक्टर को भिजवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने विभागीय समन्वय के अन्तर्गत विभिन्न विभागो की समस्या और कठिनाईयों पर चर्चा की। साथ ही उनका निदान किया।
सीएम हैल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण एक सप्ताह में करे
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने टीएल बैठक में विभिन्न विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत लेवल-1 एवं 2 की समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह में किया जावे। इस दिशा में जिला और तहसील लेवल पर निराकरण की पद्वति के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किए जावेंगे। उन्होंने कहा कि एल-3 से भी समस्याऐं शीघ्र निराकरण कराई जावे। इस दिशा में अधिकारियों को आवंटित कोड का उपयोग किया जाना है। जिसके अनुसार पेडेंसी निदान की जावेगी।
पीजीटीएल की अधिकारीवार समीक्षा
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक में पीजीटीएल के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में लंबित शिकायतो की समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री हाउस से प्राप्त होने वाली पीजी का निदान तीन दिवस में किया जावे। इसीप्रकार साधारण पीजी और मांग तथा सुझाव के प्रकरण एक सप्ताह में निराकृत किए जावे।
कार्य में शिथिलिता बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री इलैया राजा टी द्वारा टीएल बैठक में विभिन्न प्रकार के प्रकरणों और समस्याओं का निदान नहीं करने के साथ-साथ अपने कार्य में शिथिलितता बरतने पर महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री डीव्ही वार्ष्णेय, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री एससी गुप्ता, पीएचई प्रभारी श्री एमके उमरैया , परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री आईएस नेगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, जिला पंचायत के ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मालवीय, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं डॉ रमेश तोमर को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है।

Share:

Leave a Comment