enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कब्जा बेचने वालो पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सोलंकी

कब्जा बेचने वालो पर होगी कार्यवाही-कलेक्टर श्री सोलंकी

श्योपुर - कलेक्टर श्री पीएल सोलंकी ने आदिवासी विकास खण्ड कराहल तथा तहसील क्षेत्र बड़ौदा के दूरदराज ग्राम जाखदा जागीर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जाखदा जागीर में हजारो बीघा सरकारी भूमि पर फर्जी तरीके से पट्टे प्रदान करने का मामला सामने आने के बाद भूमि को शासकीय दर्ज घोषित करते हुए संबंधितो पर कार्यवाही की गई है तथा वर्तमान में कार्यवाही प्रचलित है। जाखदा जागीर में वर्तमान में भी इस प्रकार की शिकायते प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगो द्वारा समीपवर्ती राजस्थान के लोगो को शासकीय भूमि पर कब्जा कर कब्जे बेचे जा रहें है ऐसे लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री एसके पाण्डेय, एसडीएम कराहल श्री एचसी कोरकू, डिप्टी कलेक्टर श्री धीरज श्रीवास्तव, तहसीलदार बड़ौदा श्री आरवी सिडोसकर, सरपंच श्री गिर्राज आदिवासी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सोलंकी ने कहा कि कोई भी लोग शासकीय भूमि पर कब्जा करते है तो ग्रामीणों द्वारा उसकी जानकारी तहसील बड़ौदा एवं जिला प्रशासन को दी जाए। ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार की शिकायत पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए। ग्राम में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में तहसीलदार श्री आरवी सिडोसकर द्वारा सभी के समक्ष मतदाता सूची का वाचन किया गया जिसमें कई लोगो के नाम पर ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि यह यहां के निवासी नही है और न ही यहां रहते है कलेक्टर द्वारा ऐसे लोगो के नाम चिन्हित कर मतदाता सूची से हटाने के निर्देश देते हुए समग्र आईडी में दर्ज फर्जी निवासियों के नाम हटाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा इस अवसर पर 103 हितग्राहियों को वीपीएल राशनकार्ड का वितरण किया गया। इसके अलावा 18 लोगो को भू अधिकार के तहत आवास हेतु पट्टे प्रदान किए गए। पुलिस अधीक्षक श्री एसके पाण्डेय द्वारा ग्रामीणो से चर्चा कर कानून व्यवस्था तथा अवैद्य शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो की विक्री व परिवहन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर ग्राम के सहरिया विकलांग युवक अमिताभ बच्चन द्वारा शासकीय नोकरी दिए जाने की मांग पर कलेक्टर श्री सोलंकी द्वारा आश्वासन दिया गया कि सहरिया जाति के लिए सीधी भर्ती का प्रावधान है उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय युवक अमिताभ बच्चन सहरिया जाति का होकर एक पैर से निशक्त है तथा ग्रेजुएट है वर्तमान में उसे विकलांग पेशन का लाभ मिल रहा है तथा गांव के मिडिल स्कूल में बतौर अतिथि शिक्षक कार्यरत है।

Share:

Leave a Comment