गुना - मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड गुना जिला गुना के अंतर्गत ग्राम बन्नाखेड़ा में आयुष विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बन्नाखेड़ा ग्राम के 60 मरीजों का परीक्षण कर निश्शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। शिविर में डॉ. आर.एस. अजनारे, कंपाउडर, एमपीडब्ल्यू द्वारा अपनी सेवाये दी गई। शिविर में ब्लॉक समन्वयक, श्री अमित गोयल ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य की जानकारी दी व शासन द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं की जानकारी व निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षणों की जानकारी दी। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री प्रेम बंजारा ने आभार व्यक्त किया।