enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजस्व अभियान के तहत प्राप्त हुए फौती नामांतरण के लगभग 3500 प्रकरण

राजस्व अभियान के तहत प्राप्त हुए फौती नामांतरण के लगभग 3500 प्रकरण

शहडोल - कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला के निर्देश पर शहडोल जिले में चलाये गये राजस्व प्रकरण निराकरण अभियान में अभी तक फौती नामांतरण के लगभग 3500 प्रकरण विभिन्न तहसीलों में प्राप्त हुए हैं तथा यह अभियान आगामी 30 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा। राजस्व प्रकरण निराकरण अभियान के तहत जिले में फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के लंबित प्रकरणों का अभियान चलाकर निराकरण किया जा रहा है। जिसके तहत 30 मार्च तक अभियान चलाकर सीमांकन, बंटवारा एवं फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा तथा अप्रैल माह में राजस्व शिविरों का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिले के किसानों को फौती नांमातरण, बंटवारा और सीमांकन के आदेश पत्र एवं पुस्तिका मुहैया कराई जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे राजस्व प्रकरणों के निराकरण में गति लाएं तथा राजस्व प्रकरणों के निराकरण की सम्पूर्ण तैयारी आगामी 15 दिवसों मे पूर्ण कर लें। गौरतलब है कि शहडोल जिले में कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला के निर्देश पर राजस्व प्रकरण निराकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मैदानी राजस्व कर्मचारी गांवों में बी-1 का वाचन कर फौती नामांतरण, अविवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर कर रहे हैं, जिसके अपेक्षित परिणाम मिले है। बैठक में कलेक्टर ने शासकीय विभागों को भू-आवंटन के प्रकरणों की समीक्षा की तथा राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासकीय विभागों को शासकीय भूमि प्राथमिकता के साथ मुहैया कराया जाये। बैठक में कलेक्टर ने लघु सिंचाई संगणना का कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में कलेक्टर ने सूखा राहत राशि के वितरण की भी तहसीलवार समीक्षा की। बैठक में एसडीएम सोहागपुर श्री सी.एल.चनाफ, एसडीएम ब्यौहारी श्री बी.डी.सिंह, तहसीलदार सोहागपुर श्री राजेश कुमार मरावी, तहसीलदार जैतपुर श्री अशोक कुमार मरावी, तहसीलदार जयसिंहनगर श्री भागीरथी लहरे एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment