enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश करीला धाम मेला में समय सीमा में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- कलेक्टर

करीला धाम मेला में समय सीमा में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें- कलेक्टर

अशोकनगर - मॉ जानकी मंदिर करीला धाम जिला अशोकनगर में 28 मार्च रंगपंचमी पर लगने वाला विशाल तीन दिवसीय वार्षिक मेला के संबंध में कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को मंदिर परिसर करीला में बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर श्री तोमर ने कहा कि मॉ जानकी करीला धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कि जायेगी। समस्त अधिकारी मेला व्यवस्थाओं के संबंध में सौंपे गए कार्य शीघ्र पूर्ण करें। साथ ही कार्य पूर्ण होने पर तीन दिवस के अन्दर जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंनें निर्देशित किया है कि मेला में आने वाले श्रद्वालुओ को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध रहें। इस हेतु पूर्व में सौपे गये कार्यो की प्रगति कार्यपालन यंत्री लो.स्वा.यां. विभाग से ली गई। बैठक में बताया गया कि पानी की टंकिया, प्याउ तथा पाईप लाईन की टेस्टिंग पूरी हो चुकी हैं। पेयजल क्षेत्र के निकट पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा मेला के दौरान भी पानी की शुद्वता सुनिश्चित की जायेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पानी की टंकी के उपर कोई श्रद्वालु न चढ़ पाए इनके लिए टंकी के चारो ओर बैरीकेटिंग करवा ली जाए ओर प्रतिबंधित एरिया का बोर्ड बनवाकर लगा दिया जाए। इसी प्रकार समस्त अन्डर ग्राउण्ड पाईप लाईन की सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त टेंकरो के ड्राइवर, हेल्पर के मय मोबाइल नं. सहित सूची एस.डी.ओ. राजस्व को उपलब्ध कराए। प्रत्येक टेंकर का क्षेत्र निर्धारित हो तथा उस पर निःशुल्क पेयजल व्यवस्था लिखा रहें । शासकीय विभागो के पाण्डाल, पार्किग, विभिन्न कार्यालय, डपगेट, बैरियर पर भी पानी की उपलब्धता बनी रहें।
विद्युत सुरक्षा विभाग के संबंधित निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगने वाली विद्युत व्यवस्था की सुरक्षा संबंधी जॉच कर सुरक्षा का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। सम्पूर्ण मेला अवधि के लिए विद्युत अधिकारियों को नियुक्त किया जाए जो मेला अवधि के दौरान विद्युत सुरक्षा के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विद्युत सुरक्षा के हिसाब से जो संभावित रूप से खतरनाक स्थान हैं वहा पर खतरे के रूप में सांकेतिक चिन्ह लगा दिये जावे ताकि किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना या जन/पशु हानि नहीं हो। इस हेतु समस्त आवश्यक सतर्कता सुनिश्चित की जावे।
बैठक में बताया गया कि मेला स्थल पर पहुंचने के लिए दो प्रमुख रास्ते हैं पहला अशोकनगर की तरफ से आने वाले वाहनो के लिए अशोकनगर-बेलई तिराहा-करीला मार्ग तथा दूसरा उत्तरप्रदेश, सागर, विदिशा भोपाल तथा मुंगावली की ओर से आने वाले वाहनो के लिए बंगला चौराहा - बामोरी शाला होते हुए करीला मार्ग होगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मेला में आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था पृथक-पृथक की जाए। अशोकनगर-बेलई तिराहा-से करीला मार्ग से आने वाले वाहनो हेतु पार्किंग व्यवस्था पूर्व वर्षानुसार कराई जाए। अतः पार्किंग स्थल से ही एक पृथक वायपास इस रूट के वाहनो को वापिस अशोकनगर की ओर भेजने हेतु पार्किंग स्थल से ग्राम जमुनिया-पीपलखेड़ा मुख्यमंत्री सड़क मार्ग का उपयोग किया जाए। इसी प्रकार बंगला चौराहा बामोरीशाला मार्ग के वाहनो की पार्किंग इसी मार्ग पर पहाड़ी के नीचे पूर्व वर्ष की भांति नियत स्थल पर की जाए। बामोरीशाला क्षेत्रान्तर्गत आने वाली पार्किंग स्थल की व्यवस्था होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग स्थल पर पर्याप्त प्रकाश, पानी , लाउडस्पीकर की व्यवस्था भी जनपद पंचायत के द्वारा की जाए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा बैरीकेटिंग का कार्य समय से पूर्ण करा लिया जाए। निर्धारित ड्राप गेट लगाये जाऐं। मेला की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि मंदिर परिसर की सम्पूर्ण व्यवस्था साज-सज्जा, लाईट, टेन्ट,माईक, बैरीकेटिंग सहित अतिशीघ्र पूर्ण करा लें। मंदिरो पर दो दो पटवारी, एक-एक कोटवार 6-6 घण्टे से निरन्तरता में प्रारंभ से भीड़ समाप्ति तक ड्यूटी लगाई जावे जिस से चढ़ोत्तरी व प्रसाद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जा सके। मंदिर परिसर में निरंतर सफाई होती रहें इस हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियो की व्यवस्था ट्रस्ट प्रबंधन सुनिश्चित करे।
मंदिर के सामने दर्षनार्थियो की भीड़ इकट्ठी न हो इस के लिए दर्शनार्थियो को प्रेरित करने के लिए अनुरोध करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम रक्षा समिति, एन.सी.सी., कैडिट, एन.एस.एस. के स्थान व शिक्षा विभाग के कर्मचारीगणो की ड्यूटी लगाई जावे। मंदिर परिसर के अन्दर तैनात सभी कर्मचारियो के पास अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली द्वारा जारी किया गया पास रहेगा।
दुकानो के संबंध में सी.ई.ओ. जनपद द्वारा बताया कि दुकान लगाने का कार्य भी शुरु हो चुका हैं। दुकानो का आबंटन सामग्री के मान से कैटेगिरी निर्धारित कर सेक्टर वाईज आबंटित किया गया है।
मेला परिसर को सेक्टरों में विभाजित किया जाकर प्रत्येक सेक्टर में एक-एक पुलिस चौकी स्थापित की जावेगी। चौकी के समीप चिकित्सा दल भी तैनात रहेगा। प्रत्येक सेक्टर में कार्यपालिक दण्डाधिकारी की तैनाती की जावे। भीड़ पर निगरानी हेतु वाच टावर स्थापित किया गया है। नियत स्थानों पर 16 सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए गए हैं। सी.सी.टी.व्ही. हेतु एक पृथक से कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था की जावेगी।
आबकारी विभाग अवैध शराब की आपूर्ति पर कड़ा नियंत्रण रखेगा। ऐसे संभावित स्थानो को चिन्हित कर लिया जावे एवं आवश्यकतानुसार पर्याप्त आबकारी जवान एवं अधिकारियो की तैनाती की जावे। मेला में जन सामान्य को सूचना देने के लिए ध्वनि विस्तारक सिस्टम प्रभावी हो ताकि समय-समय पर सूचना दी जाती रहें। ध्वनि विस्तारक यंत्र इस बार मंदिर परिसर, मेला, दोनो पार्किंग स्थल पर पृथक-पृथक माईक सिस्टम लगाए जाए ताकि वहां भी सूचनाए सुनी जा सके।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चौहान ने मेला परिसर में पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराये जाने, यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से कराए जाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए मेला परिसर में 06 चौकियां बनाई जायेगी।उन्होंने कहा कि पार्किंग एवं यातायात नियंत्रण हेतु तथा मंदिर परिसर में दर्षनार्थियो की भीड़ नियंत्रित करने, प्रसाद इत्यादि के बारे में अनुरोध करने एवं समुचित व्यवस्था हेतु माईक की व्यवस्था पृथक से प्रवेशद्वार पर की जाए। जिसके लिए प्रतिवर्ष की भांति अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कर्मचारियो की तैनाती करे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोकनगर पुलिस चौकियो के पास चिकित्सा दल मय आवश्यक दवाईयो एवं डॉक्टर्स के सहित रहेगा। उक्त दल के साथ एक-एक एम्बूलेंस, फायरबिग्रेड, भी दल के साथ रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन केन्द्रो पर लगाए गए डॉक्टर्स एवं कर्मचारियो की ड्यूटी 24 घण्टे निरंतर लगाकर इनकी सूची मय मोबाइल नं. के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगावली को उपलब्ध कराए। प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी निर्धारित एम्बूलेंस की व्यवस्था करे।
कलेक्टर ने जिला सेनानी होमगार्ड को निर्देशित किया कि राहत से संबंधित सामग्री जैसे रस्सी, टार्च के तथा अपने दल के साथ मेला अवधि में कोंचा डेम के पास उपस्थित रहेगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित करे कि वह मेला अवधि में रहे एवं समस्त खाद्य पदार्थो की चैकिंग करे तथा खाद्य पदार्थ अमानक पाए जाने पर उनके विरुद्व वैधानिक कार्यवाही करे।
नारियल एवं अगरबत्ती ले जाना प्रतिबंधित रहेगा
बैठक में निर्णय लिया गया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व वर्ष की भाति इस बार भी मंदिर परिसर के अन्दर नारियल, अगरबत्ती एवं झण्डे ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस संबंध में मेला दुकानदारों की बैठक ली जाकर इस संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया जाए। साथ दुकानों के पंजीयन के समय भी निर्धारित शर्तों में इस बात का उल्लेख किया जाए। परिक्रमा मार्ग पर सांकेतिक चिन्ह की व्यवस्था की जाए, उक्त कार्य ट्रस्ट के माध्यम से किये जाए तथा बधाई राई नृत्य मंदिर परिसर के आस-पास एवं प्रतिबंधात्मक क्षेत्र में नहीं होने दिया जाए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एच.पी.वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल.वर्मा, एस.डी.एम.मुंगावली श्रीमति नेहा शिवहरे,, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, एस.डी.ओ.पी, यातायात प्रभारी, सी.ई.ओं. जनपद, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Share:

Leave a Comment