झाबुआ - प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम कल्याणपुरा, एवं बरखेडा में चौपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याए सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सी.एम कन्यादान योजना में विवाह करने पर आवास शौचालय एवं कपिल धारा कूप भी दिया जाएगा ग्राम चौपाल में ग्रामीणो को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह करवाये। जो युवक-युवती कन्यादान योजना में विवाह करेंगे उनकों योजना में 25 हजार का सामान, 75 हजार का आवास 12 हजार का शौचालय एवं एक कपिल धारा कूप का लाभ देगे। यदि निःशक्तजन आपस में विवाह करते है तो एक लाख रूपये और देंगे। निःशक्तजन यदि अंतर्जातीय विवाह करते है, तो उन्हें दो लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। ग्राम कल्याणपुरा मे जल निकासी के लिए नाली निर्माण करवाने के लिए निर्देश दिये। चौपाल में एसडीएम श्री अली, सीईओ जनपद श्रीमती निशिबाला सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।