enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गोहद क्षेत्र को कई सौगाते देने की पहल-राज्यमंत्री श्री आर्य

गोहद क्षेत्र को कई सौगाते देने की पहल-राज्यमंत्री श्री आर्य

भिण्ड - सामान्य प्रशासन, नर्मदा घाटी विकास, विमानन, नगरीय प्रशासन, पर्यावास राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा है कि म.प्र. सरकार आम नागरिको की भलाई की दिशा में काम कर रही है। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के शहरों का चहुंमुखी विकास किया जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त और दुरूस्त बनाने की पहल की जा रही है। इस दिशा में गोहद क्षेत्र को कई सौगाते प्रदान की गई है। वे आज गोहद में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का फीता काटने के उपरांत आयोजित लोकापर्ण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रवेशीदेवी गुर्जर, नगर पालिका के अध्यक्ष श्री भीकम सिंह कौशल, पार्टी पदाधिकारी श्री कमल सिंह तोमर, श्री मुरारी लाल अग्रवाल, एडवोकेट श्री गब्बर सिंह गुर्जर, श्री दशरथ सिंह गुर्जर, श्री संतोषीलाल बांदिल, श्री चंद्रशेखर शर्मा, श्री रामबाबू उपाध्याय, श्री श्रीमती अर्चना शर्मा, सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा, सीबीएमओ डॉ. एके मुदगल, डॉ. विजय उटगेरकर, मेडीकल ऑफीसर डॉ. आलोक शर्मा, श्री जगदीश गुप्ता, श्री रामसिंया, श्री रामभटेले, श्री सोबरन, श्री ओमप्रकाश, श्री ओपी आर्य, विभागीय अधिकारी, पाषर्दगण, पत्रकार, और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा कि शहरी क्षेत्र गोहद के वार्ड क्र.17,18 और आसपास के ग्रामों को यहां प्रारंभ किए गए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सुविधाऐं प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि गोहद क्षेत्र को कई सौगाते दिलाने की पहल की गई है। जिसके अन्तर्गत महिलाओं के उपचार के लिए लेडी डॉक्टर की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही विषय विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध कराने के प्रयासो की कडी में गोहद को मेडीकल कॉलेज ग्वालियर से जोडने की पहल की गई है। साथ ही श्रम विभाग के माध्यम से मालनपुर में 100 विस्तर वाला हॉस्पीटल स्वीकृत कराया गया है। उन्होंने कहा कि शासकीय चिकित्सालयों में आने वाले रोगियों को स्वास्थ्य सेवाऐं निःशुल्क दी जा रही है। साथ ही उनकी जांच की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि नाबालिक बेटा-बेटी के दिल में छेद होने पर उनका फ्री उपचार करने की सुविधा के प्रबंध किए गए है।

इसीप्रकार केंसर का इलाज मुफ्त किया गया है। उन्होंने कहा कि डायलेसिस की सुविधा बीपीएल को निःशुल्क सभी प्रकार के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि गोहद में आईटीआई स्वीकृत की जा चुकी है। साथ ही एक करोड रूपए की लागत से कमेठी हॉल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोहद से रेल्वे स्टेशन तक फोरलेन का काम कराने के लिए टेण्डर लग चुके है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवसथा सुनिश्चित करने के उपाए किए जा रहे है। साथ ही गोहद की पेयजल समस्या का स्थाई हल करने के लिए पिलुआ बांध से बंधा में पानी छोडा जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका भवन की स्वीकृति गोहद में दिलाई जा चुकी है। साथ ही पिलुआ बांध से पाईप लाईन के द्वारा पानी लाने की पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि बंधा की साफ-सफाई के लिए भी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। राज्यमंत्री श्री आर्य ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बायरोगी पंजी रजिस्टर में मरीज को पर्ची काटने और दवाईयां देने के कार्य की भी शुरूआत की।
नगर पालिका के अध्यक्ष श्री भीकम सिंह कौशल ने इस अवसर पर कहा कि नगरीय निकाय भिण्ड के क्षेत्र में नागरिको को विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं दी जा रही है। जिनके अन्तर्गत शुलभ काम्पलेक्स चिन्हित स्थानों पर बनाए जा रहे है। साथ ही वार्ड क्र.17,18 में आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला गया है। इसीप्रकार वार्ड 17,11,राठौर मोहल्ला, खाका मोहल्ला, लक्ष्मण तलैया ऐरिया, पुराने थाना एचावा वार्ड में नागरिको की सुविधा के लिए सीसी रोड के कार्य करीबन 60 लाख से ऊपर के स्वीकृत किए गए है। जिनका लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है।
एडवोकेट गब्बर सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गोहद नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र.17 एवं 18 के अन्तर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से इन वार्डो के अलावा गोहद चौराहा, कीरतपुरा, डांग के लोगों को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि यहां लॉ कॉलेज कक्षाऐं शुरू कराने की आवश्यकता है। इन कक्षाओं में गोहद की बार द्वारा क्लासे लेने में सहयोग किया जावेगा। इसलिए लॉ कॉलेज की सुविधा यहां होना चाहिए।
सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा ने इस दौरान कहा कि गोहद चौराहा क्षेत्र के नागरिको को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से कई प्रकार की सुविधाऐं प्राप्त होंगी। गोहद हॉस्पीटल में डॉ पदमा द्विवेदी को महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैनात किया जा चुका है। उनके द्वारा गायनेकल सेवाऐं प्रारंभ कर दी गई है। मालनपुर में 100 विस्तर का हॉस्पीटल स्वीकृत किया जा चुका है। शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क दवाईयां और जांच के इंतजाम किए गए है। मरीजो को 108 एम्बूलेस और महिलाओं के लिए जननी एक्सप्रेस के द्वारा लाभ दिया जा रहा है।
सीबीएमओ डॉ एके मुदगल ने इस अवसर पर कहा कि शहरी क्षेत्र गोहद को एक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात उपलब्ध कराई गई है। जिसमें डॉ संतोष शुक्ला की तैनाती की गई है। फिलहाल उनके स्थान पर डॉ विजय उटगेरकर द्वारा बाय रोगी पंजीयन में रोगी के उपचार की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ओपीडी सुविधा दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही टीकाकरण, पेथलोजी, परिवार कल्याण, दवाई वितरण, प्राथमिक उपचार आदि की सुविधाऐं दी जावेगी।

Share:

Leave a Comment