enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसान के दुःख दर्द में हम साथ है - सांसद श्री अनूप मिश्रा

किसान के दुःख दर्द में हम साथ है - सांसद श्री अनूप मिश्रा

मुरैना - विगत दिनों मुरैना जिले के विभिन्न विकास खण्डों के ग्रामों में ओलाबृष्टि से किसानों की फसल नष्ट हो गई है यह दुःख सिर्फ किसान को ही नहीं बल्कि हम सभी लोगों को है हम किसान के दुःख दर्द में साथ है। यह बात मुरैना श्योपुर के सांसद श्री अनूप मिश्रा ने दूरभाष पर कही। सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि संसद सत्र में किसानों के बीच नहीं पहुंच सका किंतु समय मिलने पर समय मिलने पर किसानों के बीच उपस्थित रहूंगा। किसान धैर्य बनाये रखें उनके हुये नुकसान की भरपाई जरूर होगी। इसके लिये उन्होंने भोपाल एवं जिला कलेक्टर से भी चर्चा की है। इसके लिये उन्होंने तीव्रगति से सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है। सर्वे कार्यपूर्ण होने के पश्चात राहत राशि वितरण कार्य किया जायेगा। यह जानकारी सांसद श्री अनूप मिश्रा के पीए श्री मुकेश शर्मा द्वारा दी गयी है।

Share:

Leave a Comment