बड़वानी - कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार तथा जिला पंचायत सीईओ बी कार्तिकेयन ने गुरूवार को दोपहर पश्चात् ग्राम बोराली में संचालित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने ग्रामीणो से उन्हे दी गई सामग्री की तथा दुकान के सेल्समेन से थम्ब इम्प्रेशन मशीन के माध्यम से किये जा रहे कार्य की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने पाया कि थम्ब मशीन के माध्यम से चावल, नगम, शक्कर, गेहूं, केरोसीन का वितरण किया जा रहा है। किन्तु मशीन से निकलने वाली स्लीप हितग्राहियो को नही दी जा रही है। इसका कारण सेल्समेन द्वारा यह बताने पर कि केरोसीन 5 लीटर प्रति कार्ड दिया जा रहा है, जबकि पर्ची में 4 लीटर का ही मूल्य दर्ज हो रहा है। इस पर कलेक्टर ने सेल्समेन श्री दशरथ नायक को निर्देशित किया कि वे पर्ची पर हाथ से एक लीटर केरोसीन की मात्रा व मूल्य चढ़ाकर पर्ची का वितरण हितग्राहियो को करे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।