सीहोर - प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने आज आष्टा तहसील के ग्राम लसूडिया में मेसर्स आईटीसी लिमि. के परियोजना स्थल का अवलोकन किया तथा डद्योग स्थापनार्थ आ रही कठिनाईयों का राजस्व, उद्योग, म.प्र.विद्युत मण्डल बोर्ड एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर निराकृत कराया और आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इस क्षेत्र में इकाई स्थापित होने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। इस हेतु आईटीसी कंपनी परिसर में ही उन्नत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर स्थानीय लोगों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित कराया जाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इकाई प्रतिनिधि श्री प्रियंक महेश्वरी ने बताया कि आईटीसी कंपनी ग्राम लसूडिया में फूड प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करेगी जिसमें लगभग 600 करोड का पूंजी निवेश प्रस्तावित है जिसमें लगभग 500 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आर.आर.भोंसले, श्री जे.एन.व्यास प्रबंध संचालक एकेव्हीएन भोपाल, श्री खान परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय भोपाल, श्री राजेश अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, श्री अनुराग वर्मा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, अनुविभागीय अधिकारी आष्टा, तहसीलदार आष्टा, श्री आनंद स्वामी जिला खेल अधिकारी, अनुभाग अधिकारी विद्युत मण्डल आष्टा सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं सरपंच ग्राम लसूडिया, जन प्रतिनिधि एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। गौरतलब है कि कलेक्टर डॉ. सुदाम खाडे द्वारा भोपाल, इंदौर इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर को (जिला सीहोर में अने वाले क्षेत्र) को विकसित किए जाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है उसी तारतम्य में आईटीसी कंपनी द्वारा उद्योग स्थापित किए जाने से क्षेत्र के लोगों को प्रत्यक्ष/ अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।