मुरैना - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के अन्तर्गत केन्द्र क्र.118054 पर निरीक्षणकर्ता के रूप में श्री महावीर सिंह नरवरिया वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी अम्बाह को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री विनोद शर्मा द्वारा उड़नदस्ता निरीक्षण के प्रतिवेदन 9 मार्च 16 के अनुसार केन्द्राध्यक्ष / ऑब्जर्वर के प्रतिवेदन अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षाओं में शराब पीकर अशांति एवं व्यवधान उत्पन्नकर रहे थे। श्री नरवरिया, पदीय कर्तव्यों में लापरवाही के लिए प्रथम दृष्या दोषी पाते हुये तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। इनका मुख्यालय सहायक संचालक उद्यानिकी मुरैना रहेगा।