enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश व्यापमं महाघोटाला : CBI ने 10 नई FIR में 245 लोगों को बनाया आरोपी

व्यापमं महाघोटाला : CBI ने 10 नई FIR में 245 लोगों को बनाया आरोपी

भोपाल. व्यापमं घोटाले में सीबीआई ने बुधवार को 2012 में आयोजित प्रीपीजी परीक्षा गड़बड़ी में एफआईआर दर्ज कर ली। इससे व्यापमं की तत्कालीन चेयरपर्सन रिटायर्ड आईएएस अफसर रंजना चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एसआईटी की आपत्ति के बाद भी एसटीएफ ने उन्हें आरोपी नहीं बनाया था।
सीबीआई ने प्रीपीजी, पीएमटी, पुलिस आरक्षक भर्ती आैर वनरक्षक भर्ती परीक्षा गड़बड़ी में बुधवार को 10 एफआईआर दर्ज की। इनमें 245 लोगों को आरोपी बनाया है। जांच हाथ में लेने के बाद से सीबीआई अब तक 88 एफआईआर कर चुकी है।

पूर्व चेयरपर्सन रंजना चौधरी संदेह के दायरे में

प्रीपीजी-2012 में हुई गड़बड़ी के संबंध में 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में रंजना चौधरी संदेह के दायरे में हैं। व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी ने बयान में कहा था कि उन्होंने 45 लाख रुपए रंजना चौधरी को दिए थे। व्यापमं के पूर्व प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट नितिन महिंद्रा ने एग्जाम से एक दिन पहले माॅडल आंसरशीट से छात्रों को एग्जाम की तैयारी कराई थी। प्रीपीजी के सेंट्रल आॅब्जर्वर पूर्व डीजीपी एम. नटराजन आैर रिटायर्ड आईएफएस एसके शुक्ला ने अपने बयानों में भी खुलासा किया था कि केवल चेयरपर्सन रंजना चौधरी को जानकारी थी कि एग्जाम सेंटर पर पेपर का कौन सा सेट पहुंचेगा।
सीबीआई ने बुधवार को व्यापमं द्वारा 2013 में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की तीन एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें 28 लोगों को आरोपी बनाया है। इसी तरह वनरक्षक भर्ती परीक्षा -2013 गड़बड़ी में तीन एफआईआर दर्ज कर 58 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

Share:

Leave a Comment