enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 18 मार्च को "परख" में होगी सामयिक मुद्दों पर चर्चा

18 मार्च को "परख" में होगी सामयिक मुद्दों पर चर्चा








भोपाल - मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा गुरुवार, 18 मार्च को प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और कमिश्नर्स से वीडियो कान्फ्रेंस 'परख ' के जरिए बातचीत करेंगे। परख में जिलों में पेयजल प्रबंध की समीक्षा के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन, रोजगार और पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन और पाँच हेक्टेयर तक के लघु गौण खनिजों की खदानों पर पर्यावरणीय मंजूरी देने के लिए जिला स्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (डिया) और जिला स्तरीय विशेषज्ञ आंकलन समिति (डेक) का गठन करने और उनकी क्रियाशील भूमिका पर चर्चा होगी।

Share:

Leave a Comment