छतरपुर - जिले में शासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कायाकल्प अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत सभी चिकित्सालयों में सफाई रखने एवं खराब भवनों की मरम्मत कराने पर जोर दिया जा रहा है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के जिला प्रशिक्षण केंद्र के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उन्होंने सभी चिकित्सकों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे स्वयं आगे आकर चिकित्सालयों की सफाई करायें। उन्होंने कहा कि यदि चिकित्सक अपने समक्ष में सफाईकर्मियों से सफाई करायेंगे, तो इसके बेहतर परिणाम सामने होंगे। बैठक में जानकारी दी गयी कि कायाकल्प अभियान के तहत जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों के लिये पुरूस्कार भी प्रदान किये जाना हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री ठाकुर ने सभी बीएमओ को निर्देशित करते हुये कहा कि वह अपने चिकित्सालय में बेकार पड़े हुये सामान का निपटारा समिति बनाकर शीघ्रता से करें। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने पर भी जोर दिया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सक एवं बीएमओ आदि उपस्थित थे।